यूपी बोर्ड रिजल्ट 2017 : 10th और 12th के परिणाम घोषित, ये है टॉपर की लिस्ट…

0

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (up board) ने हाईस्कूल  और इंटरमीडिएड  के रिजल्ट जारी कर दिए। ये रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in देखे जा सकते हैं। इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं में 81.18%  और 12वीं 82.62% छात्रों ने सफलता हासिल की है।

यहां देखें रिजल्ट- upresults.nic.in

10th टॉपर की लिस्ट-

इस बार 5466531 परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित होगा। प्रदेश की आठ जेलों को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया था जिनमें 222 कैदी (हाईस्कूल 104 और इंटरमीडिएट 118) पंजीकृत थे। ऑनलाइन पंजीकरण के कारण 2016 की तुलना में इस साल 10वीं व 12वीं में क्रमश: 345039 व 415422 परीक्षार्थी कम हो गए थे।

Also read : चैम्पियंस ट्रॉफी : श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से दी शिकस्त

यूपी बोर्ड की 2017 की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 55 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं 2017 में 10वीं और 12वीं में क्रमश: 3404715 व 2656319 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 10वीं के 389658 और 12वीं के 204845 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More