उत्तर प्रदेश में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की लेबोरेटरी में 34 मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसी के साथ अब राज्य में कोविड-19 के कुल 155 मामले हो गए हैं। सूत्रों ने कहा कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से अधिकांश वे हैं, जो दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
कोरोना के छह मरीजों को कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगरा से आठ लोगों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं और इन सभी मरीजों को वहां के एस. एन. मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती 12 मरीजों के टेस्ट भी पॉजिटिव पाए गए हैं। ये मुख्य रूप से वे हैं जो लखनऊ की मस्जिदों और आसपास के काकोरी क्षेत्र में पाए गए थे।
सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है-
चार कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिनके नमूनों का परीक्षण केजीएमयू में किया गया था, वे सभी आजमगढ़ के हैं और वहां स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा एक मरीज प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में है। प्रतापगढ़ से यह पहला मामला है। दो मरीज हरदोई जिले के हैं, जबकि एक शाहजहांपुर का है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए 34 मरीजों में से 33 पुरुष हैं जबकि आगरा से एक महिला मरीज पाई गई है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, स्वास्थ्य अधिकारी अब उन परिवारों और अन्य लोगों पर नजर रख रहे हैं जो इन कोरोना पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आए थे और उनमें से सभी को एकांतवास में रखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल की अपील- जहां हैं, वहीं बने रहें
यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने के लिए चीनी मिलें बनाएंगी हैंड सैनिटाइजर