11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार जोरों पर

उत्‍तर प्रदेश में 21 अक्टूबर को 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। विभिन्‍न दलों के दिग्‍गज नेता चुनावी रैलियों में जुटे हुए हैं।

भाजपा नेता और फिल्‍म अभिनेत्री जया प्रदा आज रामपुर में भाजपा प्रत्‍याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रही है।

रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और मौजूदा सासंद आजम खान की पत्‍नी तंजिम फातिमा समाजवादी पार्टी की प्रत्‍याशी है।

मुख्यमंत्री करेंगे रैलियां-

छत्‍तीसगढ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल भी कांग्रेस के प्रत्‍याशियों के हक में वोट मांगने उतरेंगे।

बाराबंकी, प्रतापगढ़ और चित्रकूट में चुनावी रैलियां प्रस्‍तावित है।

प्रदेश के मुख्‍यमंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता योगी आदित्‍यनाथ ने दो दिनों तक लगातार कई सीटों पर चुनाव प्रचार किया।

कल वह फिर से पार्टी प्रत्‍याशियों के पक्ष में रैलियां करेंगे।

21 अक्टूबर को चुनाव-

प्रदेश की इन 11 सीटों पर 21 अक्‍टूबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं।

उनमें से कई सीटें दिग्‍गज राजनीतिज्ञों जैसे सत्‍यदेव पचौरी, आजम खान और रीता बहुगुणा जोशी के लोकसभा में चुने जाने की वजह से खाली हुई हैं।

यह भी पढ़ें: रामपुर : भावुक हुए आजम खान, कहा- घट गया मेरा 22 किलो वजन

यह भी पढ़ें: ठाकरे परिवार की तीसरी पीढ़ी की राजनीति में शिरकत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)