US President Election 2024: बहुमत के करीब ट्रंप, बनेंगे अगले राष्ट्रपति

0

US President Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल यानि 5 नवंबर को वोटिंग हुई. इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस के बीच मुख्य मुकाबला है. कई राज्यों में तो चुनाव के बाद मतगणना भी शुरू हो गई और अब तो नतीजे भी सामने आने लगे हैं.

आंकड़े के करीब पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप…

बता दें कि अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना जारी है. राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप अब जीत से महज 23 इलेक्टोरल कॉलेज वोट ही दूर हैं. वहीं, कमला हैरिस न्यू हैंपशर में जीत के साथ चार इलेक्टोरल वोट हासिल करने में कामयाब रहीं. हालांकि, फिलहाल दोनों के बीच वोटों का अंतर काफी ज्यादा बना हुआ है. जहां डोनाल्ड ट्रंप 247 इलेक्टोरल कॉलेज वोट पा चुके हैं, वहीं कमला हैरिस फिलहाल 214 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर पाई हैं.

रिपब्लिकन मुख्यालय के बाहर जुटे समर्थक

बता दें कि चुनाव मतदान गिनती के बीच जहां कमला ने अपने समर्थकों को संबोधित करने से मना कर दिया वहीं, रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप पार्टी मुख्यालय के बाहर जुटे लोगों को थोड़ी देर में संबोधित कर सकते हैं. दरअसल, चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कमला हैरिस पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. राष्ट्रपति चुनाव की दिशा तय करने में सबसे अहम माने जा रहे स्विंग स्टेट्स में डोनाल्ड ट्रंप ने दबदबा दिखाया है. नॉर्थ कैरोलाइना के बाद ट्रंप ने जॉर्जिया में बाजी मार ली. इसी के साथ इस राज्य के 16 इलेक्टोरल वोट डोनाल्ड ट्रंप के खाते में चले गए.

जॉर्जिया में जीते ट्रंप…

बता दें कि अमेरिका में स्विंग स्टेट में गिने जाने वाले जॉर्जिया में ट्रंप ने बाजी मार ली है. इसी के चलते इस राज्य में 16 इलेक्टोरल वोट डोनाल्ड ट्रंप के खाते में आ गए हैं.

ALSO READ : अगर टाई हुआ चुनाव तो, जानें कैसे चुना जाएगा अमेरिका का राष्ट्रपति ?

ट्रंप जीते राष्ट्रपति का चुनाव…

बता दें कि अमेरिकी मीडिया फाक्स न्यूज ने दावा किया है कि ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने 270 इलेक्टोरल वोट का आंकड़ा पार कर लिया है और उन्होंने कमला हैरिस को मात दी है. इसी के साथ ट्रंप ने तीन बार चुनाव लड़कर दो बार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है.

ALSO READ : शादी तोड़ने के लिए सिरफिरे आशिक ने रचा घिनौना प्लान, वायरल की अश्लील तस्वीरें

47वां राष्ट्रपति बनेंगे ट्रंप…

गौरतलब है कि अमेरिका में ट्रंप अब 47वें राष्ट्रपति बनेंगे. ट्रंप जनवरी 2025 में एक बार फिर राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इससे पहले वह एक बार राष्ट्रपति रह चुके हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More