डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत को नहीं है प्रदूषण और स्वच्छता की समझ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत, चीन और रूस को प्रदूषण और स्वच्छता की समझ नहीं है।
उनका बयान विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के संदर्भ में आया है जिसमें दिखाया गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका की तुलना में तीन देशों (भारत, चीन और रूस) में औसत वायु प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक है।
इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी दावा कि उनके अपने देश की जलवायु सबसे साफ है। मालूम हो कि अमेरिका कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन के मामले में शीर्ष देशों में से एक है।
पेरिस जलवायु समझौता से बाहर है अमेरिका-
ट्रंप ने बुधवार को कहा, ‘चीन, भारत, रूस, कई अन्य राष्ट्रों के पास बहुत अच्छी हवा नहीं है, प्रदूषण और स्वच्छता के लिहाज से पानी भी बहुत अच्छा नहीं है।’
अमेरिका 2016 में पेरिस जलवायु समझौता से बाहर हो गया था। इस समझौते का उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन में कमी लाना और ग्लोबल वार्मिंग को 2 डिग्री सेल्सियस तक कम करना है।
रोहडियम समूह द्वारा जनवरी में जारी रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में अमेरिका ने 3.4 प्रतिशत अधिक कार्बन उत्सर्जन किया। यह पिछले 8 सालों में सबसे ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने उत्तर कोरिया को दी चेतावनी, हरकतों से बाज आए वरना…
यह भी पढ़ें: टीवी होस्ट पर भड़के ट्रंप, लगाई जमकर लताड़
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)