अमेरिका ओपन : पुरस्कार राशि बढ़कर 5.04 करोड़ डॉलर
इस साल आयोजित होने वाले चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन की पुरस्कार राशि(prize money) में इजाफा हुआ है। इस अग्रणी हार्ड कोर्ट टेनिस टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि बढ़कर 5.04 करोड़ डॉलर हो गई है। अमेरिका टेनिस संघ (यूएसटीए) ने इसकी जानकारी दी।
मीडियाा के अनुसार, अपने एक बयान में यूएसटीए ने कहा कि टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि 40 लाख डॉलर बढ़ी है। इस कारण यह टूर्नामेंट अन्य के तुलना में सबसे महंगा हो गया है।
Also read : फिलिस्तीन : ‘अल-अक्सा मस्जिद पर इजरायल की संप्रभुता नहीं है’
अमेरिका ओपन में महिला और पुरुष एकल वर्ग के विजेताओं को 37-37 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी। इसके साथ ही हर दौर की पुरस्कार राशि में 7.5 प्रतिशत का बढ़ावा हुआ है।
यूएसटीए की चेयरमैन कैटरीना एडम्स ने एक बयान में कहा, “पांच साल पहले, हमने खिलाड़ियों को प्रतिबद्धिता जताई थी कि अमेरिका ओपन की पुरस्कार राशि एक दिन पांच करोड़ डॉलर तक पहुंचेगी और हम इस प्रतिबद्धिता को पूरा कर गर्व महसूस कर रहे हैं।”
इस साल अमेरिका ओपन का आयोजन 28 अगस्त से शुरू होगा और 10 सितम्बर को इसका समापन होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)