पूर्व चैम्पियन मारिन सिलिच को हराकर 40वीं बार ग्रैंड स्लैम के क्वॉर्टरफ़ाइनल में पहुँचे नडाल
अमेरिका में खेले जा रहे यूएस ओपन में बीते सोमवार को स्पेन देश के खिलाड़ी राफ़ेल नडाल ने 2014 के चैम्पियन क्रोएशिया के मारिन सिलिच को हराकर 40वीं बार ग्रैंड स्लैम के क्वॉर्टरफ़ाइनल में जगह बना ली है। जहाँ उनका मुकाबला अर्जेंटीना के डिएगो स्वार्त्जमैन से होगा। जीत के बाद नडाल ने कहा कि, यहां खेलने पर मेरे अंदर जो भावनाएं होती हैं, उसे मैं बता नहीं सकता। मैं इस खेल से प्यार करता हूं। खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं कि अभी भी यहां टेनिस खेल रहा हूं।
नडाल ने चार सेट में सिलिच को हराया:
सोमवार को खेले गए मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ने सिलिच को 6-3 3-6 6-1 6-2 से शिकस्त दी। वे 2010, 2013 और 2017 में यूएस ओपन जीत चुके हैं। नडाल 40वीं बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे। यूएस ओपन में यह उनका 9वां क्वार्टरफाइनल होगा। वहीं, स्वार्त्जमैन के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले के बारे में उन्होंने कहा, वे बेहतरीन टेनिस खेल रहे हैं। वे इस दौर के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।
माटेओ बेरेतिनी भी क्वार्टरफाइनल में पहुंचे:
ज्ञात हो कि, इटली के माटेओ बेरेतिनी भी क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुके हैं। वे 42 साल में यूएस ओपन के अंतिम-8 में पहुंचने वाले पहले इटैलियन प्लेयर बन गए। उनसे पहले 1977 में कोरादो बाराजुत्ती सेमीफाइनल में पहुंचे थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बेरेतिनी ने वर्ल्ड नंबर- 43 रूस के आंद्रे रुबलेव को 6-1 6-4 7-6 (8/6) हराया।
वहीं, 20वीं वरीयता प्राप्त स्वार्त्जमैन ने वर्ल्ड नंबर-6 जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हरा दिया। उन्होंने यह मुकाबला 3-6 6-2 6-4 6-3 से जीता। ज्वेरेव 18वीं बार ग्रैंड स्लैम में खेलने उतरे थे। वे अब तक सिर्फ दो बार ही क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: हर्षवर्धन कपूर ने गुदवाया बहनों के नाम का टैटू, यूजर्स बोले – भाई हो तो ऐसा