UPSC ने असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर जारी की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर और असिस्टेंट हाइड्रोजियोलॉजिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है. ये मौका लंबे समय से यूपीएससी में इन पदों पर काम करने वाले उम्मीदवारों के लिए उपयुक्त है. आइए जानते हैं आवेदन करने से पहले कुछ आवश्यक जानकारी…..

क्या है आवेदन की तारीख

इस तीन पदों पर आवेदन करने का अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 है. आपको बता दें कि, आखिरी तिथि के बाद किसी भी आवेदन को मान्य नहीं माना जाएगा; आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. वहीं 1 दिसंबर को आवेदन पत्र प्रिंट करने का अंतिम दिन है.

आवेदन की शैक्षिक योग्यता

इन तीनों पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की होनी चाहिए. इसके साथ ही, प्रत्येक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग है. यही कारण है कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें.

आवेदन शुल्क

फार्म भरते समय आवेदन फीस का भुगतान करना आवश्यक है, इसलिए आवेदन 25 रुपये है. आवेदन फीस में महिलाओं, एससी, एसटी और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को छूट दी गई है. नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टर, क्रेडिट, डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से उम्मीदवार भुगतान कर सकते हैं या भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की किसी भी ब्रांच से ऑफलाइन कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

  • स्टेप एक: Upsconline.nic.in सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएगा।
  • स्टेप दो: अब आपको होम पेज पर लिंक पर क्लिक करना होगा, जो “ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS” कहता है।
  • स्टेप तीन: अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें सभी पदों के नाम लिखे जाएंगे। जिन पदों पर आप आवेदन करना चाहते हैं, उन पर क्लिक करें, फिर “अब आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप चार: अब ऑनलाइन आवेदन भरना शुरू करें।
  • स्टेप 5: पूछे गए विवरण भरें।
  • स्टेप छह: बाद में आवेदन फीस का भुगतान करके फार्म सबमिट करें।
  • स्टेप सात: एक बार आवेदन सबमिट हो गया है, आप चाहें तो इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More