पुलिस हिरासत में योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी’
उत्तर प्रदेश की प्रयागराज (Prayagraj) पुलिस ने आज भाजपा सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और उनकी पत्नी महापौर अभिलाषा गुप्ता को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि साल 2012 में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में वर्तमान महापौर और उड्डयन मंत्री नन्द कुमार नंदी को हिरासत में लिया गया है।
योगी सरकार में उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी और उनकी पति व प्रयागराज की वर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता को पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया है। बता दें कि इन दोनों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में पिछले सालों में गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।
Also Read : मुश्किलों से घिरी भाजपा को सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने दिया राहत : मायावती
पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर पर बम से हमला करने की साजिश में गये थे जेल:
गौरतलब है कि मंत्री नन्द गोपाल और उनकी मेयर पत्नी को साल 2014 में गिरफ्तार भी किया जा चुका है। उस वक्त इन दोनों पर पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा के घर बम से हमला कराने की साजिश करने का आरोप लगा था। हिरासत में लिए जाने की खबर मिलते ही उनके आस-पास समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। समर्थकों ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध भी किया। वहीं दोनों से अब पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है।
बिना अनुमति वाहन जुलूस निकालने का आरोप :
बता दें कि साल 2012 में 23 जून को नगर निगम चुनाव के दौरान नंद गोपाल नंदी और उनकी पत्नी अभिलाषा ने बिना अनुमति वाहन जुलूस निकाला। इस मामले में पुलिस ने अभिलाषा और नंदी सहित कई अन्य के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 188,178,133 के तहत मुकदमा कायम किया था।
गैरजमानती वारंट हुआ था जारी:
वहीं 31 अगस्त 2012 को इस मामले में पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल किया। 11 दिसंबर 2012 को अदालत ने इस पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों को तलब किया पर कोई हाजिर नहीं हुआ। जिसके बाद कोर्ट ने 11 जुलाई 2013 को इनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया। वहीं दुबारा कोर्ट में उपस्थित न होने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने इसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)