#SwachhataHiSeva : ‘UP के गांवों के लिए स्वच्छता एक सपना था’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 2 लाख 20 हजार से अधिक राज मिस्त्रियों को हमने प्रशिक्षित किया।
वीडियो कांफ्रेसिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया कि आज से 4 साल पहले यूपी के लिए गांवों के लिए स्वच्छता एक सपना था, अधिकांश गांव गंदे थे।
जब से यह मिशन शुरू हुआ है तब से 25 लाख शौचालय गांवों में बने हैं। उस समय 23 प्रतिशत कवरेज था और 2017 में इसे जन आंदोलन बनाया गया। प्रदेश में 56 हजार स्वच्छाग्री तैनात किए गए और सफाई कर्मचारियों को तैयार किया।
Also Read : बिग बिग की पीएम से मन की बात, साझा किया अनुभव
सीएम योगी ने कहा कि 17 माह के दौरान 1 करोड़ 36 लाख इज्जतघरों का निर्माण करने में सफल रहे हैं। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से बेस लाइन सर्वे के अनुरूप 2 अक्टूबर 2018 तक प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त करने में सफल हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश में मार्च 2017 में जब नई सरकार आई तो हमने स्वच्छता को जनआंदोलन का रूप दिया।
राजस्व गांव हैं, वहां स्वच्छता एक सपना था
56 हजार से अधिक स्वच्छाग्रही प्रत्येक ग्राम पंचायत में तैनात करने के साथ ही पहले से तैनात सफाई कर्मचारियों को इस कार्य के लिए तैयार किया गया। आज से चार वर्ष पहले उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के लिए जिसमें 99 हजार से अधिक राजस्व गांव हैं, वहां स्वच्छता एक सपना था।
मार्च 2017 तक प्रदेश में 25 लाख शौचालय बने
गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा था। हमने गांवों की साफ सफाई पर ध्यान दिया। अक्टूबर 2014 से स्वच्छ भारत मिशन आरंभ होने के बाद मार्च 2017 तक प्रदेश में 25 लाख शौचालय बने।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)