ओवैसी के जय फिलीस्तीन के नारे पर हुआ हंगामा, एनडीए सांसदों ने लगाये नारे

0

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद 18वीं लोकसभा के लिए चयनित नए सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों ने कल ही पद की शपथ ले ली है और अन्य सांसदों को सोमवार को शपथ दिलाई जा रही है. इस दौरान कई सांसदों ने नारे लगाए, जिसके बाद वो लोग काफी चर्चा में आ गए. इस दौरान आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर से लेकर अन्य नेताओं ने देश की जनता को लेकर नारेबाजी की.

चंद्रशेखर ने लगाए जय भीम, जय भारत और नमो बुद्धाय के नारे….

लोकसभा में शपथ लेने के बाद भीम आर्मी चीफ के प्रमुख चंद्रशेखर उर्फ़ रावण ने नमो बुद्धाय, जय भीम, जय भारत, जय संविधान, जय मंडल, जय मंडल, जय जोहर, जय जवान, जय किसान, जय संविधान जिंदाबाद, इसके बाद उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र जिंदाबाद, भारत की महान जनता भी जिंदाबाद.

ओवैसी ने लगाए फिलिस्तीन के नारे…

बता दें कि, यह सब विवाद तब शुरू हुआ जब हैदराबाद से सांसद बने ओवैसी ने शपथ ग्रहण के बाद जय फिलिस्तीन के नारे लगाए. ओवैसी ने शपथ के बाद नारा लगाया जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना और जय फिलिस्तीन. इसके बाद ओवैसी का जय फिलिस्तीन का नारा विवादों में आ गया और BJP समेत NDA के सांसदों ने इसका विरोध किया और उसके बाद कोई न कोई सांसद नारा लगाता रहा.

अतुल गर्ग ने लगाए BJP नेताओं के नारे…

वहीं, गाजियाबाद से सांसद अतुल गर्ग ने भी शपथ के बाद बीजेपी के पूर्व नेताओं के नाम के जयकारे लगाए. अतुल गर्ग ने श्यामा प्रसाद मुख़र्जी से लेकट अटल बिहारी बाजपेई तक के नारे लगाए. इतना ही नहीं इसके बाद वह डायस से लौटे और फिर हेडगेवार का नारा लगाया.

आज सदन में यूपी सांसदों ने ले शपथ…

बता दें कि आज संसद में यूपी के सभी सांसदों को शपथ दिलाई गई. इस दौरान यूपी के सांसदों ने अपनी कई भाषाओं में शपथ ली. मेरठ से निर्वाचित अरुण गोविल ने संस्कृत में शपथ ली जबकि अखिलेश यादव ने हिंदी और राहुल गांधी ने अंग्रेजी में शपथ ली.

बनारस में बारिश से पहले नालों के सिल्ट बढ़ा रहे हैं सिरदर्द, नही हो सकी कई नालों की सफाई

INDIA गठबंधन के नेताओं के हाथ में दिखी संविधान की कॉपी…

बता दें कि संसद में चल रहे शपथ ग्रहण समारोह में शपथ के दौरान इंडिया गठबंधन के नेताओं ने हाथ में संविधान की प्रति लेकर शपथ ली और कई नेताओं ने जय संविधान के भी नारे लगाए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More