बांग्लादेश में बवालः PM शेख हसीना ने दिया इस्तीफ़ा, छोड़ा देश

0

नई दिल्ली: बांग्लादेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बांग्लादेश में पिछले महीने से जारी जानलेवा हिंसा के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और राजधानी ढाका को छोड़ दिया है. वहीं, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि इन खबरों के बीच प्रधानमंत्री हसीना एक सैन्य हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई हैं.

पूरे देश में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू..

प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने रविवार शाम छह बजे से देश में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही सरकारी एजेंसियों ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’, ‘मैसेंजर’, ‘व्हॉट्सऐप’ और ‘इंस्टाग्राम’ को बंद करने का आदेश दिया है.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सोमवार, मंगलवार और बुधवार को तीन दिवसीय सामान्य अवकाश घोषित किया गया है.
कुछ दिन पहले ही पुलिस और छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच हुए हिंसक झड़पों में 200 से अधिक लोग मारे गए थे. छात्र विवादास्पद कोटा प्रणाली को खत्म करने की मांग कर रहे थे. यह प्रणाली 1971 में बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम में लड़ने वाले दिग्गजों के रिश्तेदारों के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण देती है.

प्रदर्शनकारियों ने किया लॉन्ग मार्च का आह्वान…

बता दें कि बांग्लादेश में अब हालत वैसे बनते जा रहे हैं जैसे कुछ समय पहले पाकिस्तान में बने थे. पाकिस्तान की तरह ही अंदरूनी कलह से जूझ रहे बांग्लादेश में लॉन्ग मार्च का आह्वान किया गया. छात्र नेताओं ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर सविनय अवज्ञा आंदोलन की घोषणा की.

Also Read: कैंसर से भी खतरनाक है आउटसोर्सिंगः अनुप्रिया पटेल

देश को संबोधित करेंगे सेना चीफ…

गौरतलब है कि लगातार ख़राब हो रहे बांग्लादेश के हालातों को लेकर सेना चीफ जनरल वकार-उज-जमान देश की जनता को संबोधित करने वाले हैं. देशव्यापी कर्फ्यू को दरकिनार कर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी लॉन्ग मार्च के लिए ढाका के शाहबाग चौराहे पर इकट्ठा हुए हैं. इससे पहले रविवार को हुई हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई चुकी है.

AlSO READ:केजरीवाल को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की गिरफ्तारी याचिका….

.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More