UP की जनता को बड़ा झटका, फिर महंगी हुई बिजली
उत्तर प्रदेश की आज की बहुत बड़ी खबर आई है। राज्य में बिजली की कीमतें फिर बढ़ाई गई है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने 66 पैसे तक प्रति यूनिट बिजली के रेट बढ़ा दिया है।
इस खबर से प्रदेश की जनता में हाहाकार मच गया है। जानकारी के मुताबिक सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के रेट बढ़ाए गए है। नियामक आयोग की मंजूरी के बिना रेट बढ़ाए गए है।
यूपीपीसीएल ने खुद से ही रेट बढ़ा दिए है। नियामक आयोग में यूपीपीसीएल के खिलाफ याचिका दायर की गई है। आम उपभोक्ता, किसान की बिजली महंगी, कमर्शियल और उद्योग की बिजली बढ़ी है।
यूपी में बिजली की बढ़ी दर को लेकर आमजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। अभी कुछ समय पहले ही बिजली के रेट सरकार ने बढ़ाए थे।
लगातार हर चीजों में बढ़ रहे दामों के कारण आम जनों के लिए परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। लेकिन महंगाई पर सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बिजली की बढ़ी दरों पर फूटा लोगों का गुस्सा, डिबरी लेकर किया विरोध
यह भी पढ़ें: बीजेपी के हुए कपिल मिश्रा, केजरीवाल सरकार में थे मंत्री