हरियाणा में उलटफेर पर विराम, भाजपा बना रही तीसरी बार सरकार
Exit Poll में कांग्रेस को बहुमत
Hariyana Election: हरियाणा में वोटों की गिनती जारी है. इसी बीच सुबह से बढ़त बनाए हुए कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस को मात देते हुए भाजपा ने बढ़त बना ली है और उसने बहुमत का आंकड़ा भी पार कर लिया है. रुझानों के बाद भाजपा दावा कर रही है प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है जबकि कांग्रेस का कहना है कि उनकी सरकार आ रही है.
चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस…
मतगणना के बीच प्रदेश कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंच गई है. उसने शिकायत की है कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हरियाणा के नतीजे सही से अपडेट नहीं किए जा रहे हैं. इससे नतीजों की स्पष्टता में देरी हो रही है. कांग्रेस के नेता जयराम नरेश ने आयोग को पत्र देकर मांग की हा कि आयोग के अधिकारी वेबसाइट को सच्चे और सटीक आंकड़ों के साथ अपडेट करने के लिए निर्देश जारी करें.
ALSO READ : प्रयागराज में मातम में बदली खुशियां, हर्ष फायरिंग में एक बच्चे की मौत, दो जख्मी…
बीजेपी बनाएगी तीसरी बार सरकारः अनिल विज
हरियाणा सरकार के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने दावा किया है कि प्रदेश की जनता को भाजपा और मोदी पर भरोसा है, इसलिए जनता ने अपना आशीर्वाद मोदी को दिया है. इसके चलते भाजपा लगतार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. हम अभी रुझानों में बहुमत के पार हैं और हमें आशा है कि हम परिणाम में भी बढ़त बनाएंगे. साथ ही इस बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेंगे.
ALSO READ : आखिर क्यों गिर रहा है भारतीय शेयर बाजार, यह है मुख्य कारण…
BJP की रणनीति रही कामयाब…
कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा जिस रणनीति के साथ मैदान में उतरी थी उसमें वह सफल रही, जिसके चलते उसे बहुमत का आंकड़ा मिल रहा है. भाजपा ने इस बार दो मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतरा था जिससे यह सन्देश दिया कि भाजपा मुस्लिम की विरोधी नहीं है. भाजपा सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है.