‘राजनीतिक पाठशाला’ खोलने की तैयारी में योगी सरकार
यूपी की योगी सरकार गाजियाबाद में ‘राजनीतिक पाठशाला’ खोलने की तैयारी में है। जिसके लिए यूपी के नगर विकास मंत्रालय के द्वारा गाजियाबाद नगर निगम से जमीन ढूंढने को कहा गया है। जिसके लिए सरकार की तरफ से एक प्रस्ताव भी भेजा गया है।
नगर निगम काम इस पर काम करना शुरू कर देगा
गाजियाबाद के नगर अायुक्त सीपी सिंह ने न्यूज18 हिंदी से खास बातचीत में बताया कि सरकार की तरफ से एक प्रस्ताव ‘पॉलिटिकल इंस्टीट्यूट’ खोलने के लिए आया है. हम लोगों ने कई जगह जमीन चिन्हित की है। सरकार को चिन्हित जमीनों की जानकारी दे दी गई है। वहीं शासन से जैसे ही इस पर अंतिम मोहर लगेगी। नगर निगम काम इस पर काम करना शुरू कर देगा।
also read : गुजरात: AAP और BSP से ज्यादा NOTA को मिला वोट
इस मामले में मेयर आभा शर्मा ने बताया कि इससे पहले हरियाणा में राजनीतिक पाठशाला खोली जा चुकी है। सराकर की तरफ से जैसा आदेश मिलेगा वैसे कार्यों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। मेयर ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि यूपी में इसके लिए गाजियाबाद का चुनाव किया गया है।
राजनीति में अंतर भी समझाया जाएगा
बता दें, कि इस राजनीतिक पाठशाला में नेताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा कि उन्हें जनता से किस तरह मिलना और बात करना है। इसके अलावा नेताओं को देश, विदेश आदि की राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक विरासतों के विषय में बताया जाएगा। नेता व आम जनता के बीच आपसी सामंजस्य को कैसे मजबूत किया जाए इसका भी पाठ पढ़ाया जाएगा। साथ ही जो लोग राजनीति में आना चाहते हैं, उनको सियासत की एबीसीडी बताने के अलावा पहले की राजनीति में और अब की राजनीति में अंतर भी समझाया जाएगा।
(साभार-न्यूज18)