UP Weather : यूपी में मौसम दिखाए तेवर, रिमझिम बारिश से लुढ़का पारा
UP Weather : उत्तर प्रदेश में मौसम द्वारा दिखाए तेवर से सोमवार की सुबह रिमझिम फुहार हुई जिससे पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना जतायी जा रही है. वहीं यूपी समेत आस पास के क्षेत्रों में जारी बारिश की वजह से पारे में गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, सीतापुर, हरदोई और फर्रुखाबाद में बारिश होने की संभावना है. इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, जालौन, उन्नाव, लखनऊ और बाराबंकी में भी बारिश हो सकती है. ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, फतेहपुर और रायबरेली में भी बारिश की उम्मीद है.
मौसम वैज्ञानिक ने दी ये जानकारी
इसके साथ ही मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि, ”पश्चिमी यूपी पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से अरब सागर लगातार नमी आ रहा है. इसकी वजह से 4 दिसंबर को राजधानी लखनऊ सहित राज्य के पश्चिमी और मध्यवर्ती भागों में आसमान में सामान्यता बादलों के बने रहने की संभावना है, क्योंकि यह नमी निम्नलिखित क्षोभमंडलीय पुरवा हवाओं के साथ प्रतिक्रिया करेगी.”
इसके अलावा कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना है. वही बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘मिगजाम’ की वाह्य परिधि के प्रभाव से 5-7 दिसंबर को विंध्य और आसपास के सुदूर दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्रों में सामान्यता बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
Also Read : जनता की नब्ज पहचाने में हुई भयंकर भूलः मायावती
कोहरे की संभावना को बारिश ने नकारा
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार सुबह को प्रदेश में, निम्न क्षोभमंडल में प्रचुर मात्रा में नमी की उपलब्धता और वायुमंडलीय स्थिरता के प्रभाव से प्रयागराज में घना कोहरा (न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर) देखने को मिला था. जिसके बाद आज यानी सोमवार को सुबह भी आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से घना कोहरा होने की संभावना थी, लेकिन आज सुबह से जारी बारिश ने पारे पर असर डाला है . इससे मुजफफरनगर राज्य का सबसे कम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस था. न्यूनतम तापमान मेरठ में 10.1°C, बरेली में 10.9°C, नजीबाबाद में 11.2°C और मुरादाबाद में 13.2°C था.