UP Weather : पछुआ हवाओं से कड़ाके की ठंड, बढ़ी गलन और ठिठुरन

0

UP Weather: पछुवा हवाओं और पहाड़ों में हुई बर्फ़बारी के चलते प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. प्रदेश में शीतलहर और तेज हवाओं के चलते हाड़कांप वाली ठंड पड़नी शुरू हो गई है. मौसम विभाग का कहना है अगले दो से तीन दिनों में दिन के तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट के आसार हैं.

कई जिलों में कोल्ड-डे की स्थिति…

बता दें कि आज प्रदेश में कई जिलों में कोहरे की घनी चादर देखने को मिली तथा ठंड में भा काफी इजाफा हुआ. कई जगहों पर कोल्ड- डे जैसी गलन और ठिठुरन की स्थितियां देखने को मिली. ज्यादातर जगहों पर रात के पारे में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट से ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है. कोहरे की मौजूदगी की वजह से दिन में पारे में गिरावट से ठंड और गलन बढ़ा दी है.

ALSO READ : संभलः हिंसा पीड़ित परिवार से मिला सपा डेलीगेशन, सौंपे 5-5 लाख रुपये के चेक…

कल से चल रहीं पछुआ हवाएं…

कोहरे की चादर के चलते बदली जैसा मौसम बना रहा और सूरज लुकाछिपी का खेल खेलता रहा. राजधानी लखनऊ की बात करें तो सोमवार को भी धूप नदारद रही और कोहरे के साथ ही दिनभर सर्द पछुआ हवाएं चलती रही.

ALSO READ : Year Ender 2024: मनमोहन सिंह, जाकिर हुसैन, शारदा सिंहा संग इन हस्तियों ने 2024 में कहा अलविदा…

तापमान में देखने को मिलेगी लगातार गिरावट

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि उत्तरी पछुआ हवाओं के चलने से ठंड और गलन में अभी और इजाफा होगा. दिन में कोहरे की मौजूदगी और धूप मद्धिम होने की वजह से दिन और रात के तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिलेगी. विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन लगातार दिन और रात दोनों के तापमान में धीमी गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं प्रदेश मे मध्यम से घने कोहरे और सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा और ठंड में लगातार बढ़ोतरी दिखेगी.

घरों में दुबकने लगे लोग…

बता दें कि, कड़ाके की ठंड का अहसास होते है लोग घरों में कंबल के सहारे दुबकने लगे है. वही, लोग अब अलाव का भी सहारा लेने लगे है. इतना ही नहीं कहा जा रहा है यदि ऐसा ही रहा तो आने वाले दो तीन दिनों में तापमान में और परिवर्तन होगा और लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो जाएंगे.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More