UP Weather: पश्चिमी यूपी में लू का कहर, रात में बढ़ेगा पारा, इन जिलों में बारिश की है संभावना…

0

UP Weather:  देश भर में गर्मी जमकर अपना कहर बरपा रही है, वहीं यूपी वालों का तो गर्मी से बुरा हाल हुआ पड़ा है और फिलहाल इस चिलचिलाती गर्मी, लू से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इसके साथ ही बीते बुधवार को झांसी में सर्वाधिक पारा 45 डिग्री रहा था, वही उरई में 44.6 डिग्री और बुलंदशहर में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. बात करते हैं आज की यानी गुरूवार को यूपी मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में आज और कल हीटवेव चलने की संभावना जारी की है.

दो दिनों तक जमकर सताएगी गर्मी

प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में अगले दो दिनों तक दिन में लू चलने की उम्मीद है और रात में भी उष्ण रात्रि की चेतावनी दी गई है. हालाँकि, शुक्रवार तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में तापमान स्थिर रहेगा. वही अगले दो दिनों तक पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने मौसम की जानकारी देते हुए बताया है कि, राज्य के उत्तरी तराई क्षेत्रों जैसे महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर और बहराइच में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की हवा चलने और गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है.

तापमान में बदलाव नहीं, हवा से राहत की संभावना

राजधानी लखनऊ में दिन का तापमान बहुत नहीं बदला, लेकिन पुरवा हवा कुछ राहत दे सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि, दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा. वही आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि, फिलहाल बारिश नहीं होने की उम्मीद है. अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में वृद्धि के कोई संकेत नहीं हैं, लेकिन इससे गर्मी से खास राहत नहीं मिलेगी. बुधवार को दिन में धूप और गर्मी से शहरवासी बेहाल रहे. अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस था, जबकि सबसे कम पारा 29.4 डिग्री सेल्सियस था. मंगलवार को दिन का पारा 39 डिग्री सेल्सियस था और रात का तापमान 27.1 डिग्री था.

Also Read: Swati Maliwal Case: सीएम केजरीवाल के माता – पिता से आज होगी पूछताछ 

क्या है हीटवेव ?

हीट वेव बहुत गर्म मौसम की अवधि होती है, जो आमतौर पर दो या अधिक दिनों तक रहती है. हीट वेव तब होता है जब किसी दिए गए क्षेत्र का तापमान सामान्य औसत से अधिक होता है. लू की घटनाएं दिन-प्रतिदिन मौसम में बदलाव का एक आम हिस्सा हैं. जैसे-जैसे पृथ्वी की जलवायु गर्म होती जाती है, दिन और रात सामान्य से अधिक गर्म होते जाते हैं और हीट वेव बढ़ती जाती है. इससे मौतों और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More