यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, इन अफसरों को मिला ट्रांसफर; देखें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बुधवार देश रात प्रशासनिक तबादला हुआ। शासन ने तीन जेल सुपरिटेंडेंट का ट्रांसफर कर दिया।
जिला जेल कौशाम्बी के अधीक्षक भीमसेन मुकुंद का तबादला आदेश संशोधित किया गया है। जिला जेल रायबरेली के अधीक्षक पद पर किए गए उनके तबादले का आदेश संशोधित करते हुए उन्हें गौतमबुद्धनगर भेजा गया है।
अपर मुख्य सचिव गृह एवं कारागार अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार जिला जेल गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा को जिला जेल अलीगढ़ तथा जिला जेल अलीगढ़ के अधीक्षक आलोक सिंह को जिला जेल गाजियाबाद ट्रांसफर किया गया है।
यहां देखें लिस्ट-
ऐसा है अफसरों का प्रोफाइल-
भीमसेन मुकुंद, अधीक्षक कारागार कौशांबी से अधीक्षक कारागार गौतमबुद्धनगर बनाए गए हैं। 2011 में लखनऊ जेल में बंद NHRM घोटाले से संबंधित डिप्टी सीएमओ सचान की संदिग्ध मौत के समय भीमसेन जेलर हुआ करते थे। सीबीआई ने जांच के दौरान भीमसेन का बयान दर्ज किया था।
बात करे अगर आलोक सिंह की तो अधीक्षक कारागार अलीगढ़ से अधीक्षक कारागार ग़ाज़ियाबाद बनाया गया है। गाजियाबाद यूपी के महत्वपूर्ण जेलों में से एक है। ग़ाज़ियाबाद में रुटिन क्राइम के साथ साथ सीबीआई और कई अन्य जाँच एजेंसियां भी हैं। जिनके अभियुक्त भी गाजियाबाद जिला कारागार में निरुद्ध होते हैं।
विपिन कुमार मिश्रा के पास नोएडा के अलावा गाजियाबाद का भी चार्ज कई महीनों से था। इसके अलावा विपिन कुमार मिश्रा ने नोएडा, गाजियाबाद के साथ साथ बागपत जेल का चार्ज भी एक साथ संभाला है।
नोएडा जेल में निरुद्ध बंदियों को विपिन कुमार मिश्रा के देख रेख में कई कुशल प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे थे जिससे जेल से रिहाई के बाद बंदी कुछ अच्छा काम करके ख़ुद व परिवार का यापन कर सके।
पार्क, फूल के साथ साथ विपिन मिश्रा ने जेल के हर छोटी बड़ी ज़रूरतों को समय से पूरा कराते रहे हैं साथ बंदियों के साथ साथ अपने सहकर्मियों की समस्याओं का समाधान भी बड़ी सरलता और सहजता से करते रहे हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी में एक बार फिर हुए कई PPS के तबादले, देखें लिस्ट…
यह भी पढ़ें: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, बड़ी संख्या में इंस्पेक्टरों का हुआ ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]