यूपी पुलिस SI भर्ती 2021 : 5 साल बाद निकली वैकेंसी, उम्र सीमा बढ़ाई जाने की उठी मांग

0

एक अप्रैल से उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की 9534 वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होने जा रही है।

इसमें उम्र सीमा 21 से 28 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

उम्र में छूट देने की उठी मांग

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों ने सोमवार को प्रयागराज के चंद्रशेखर आजाद पार्क में दरोगा भर्ती 2021 की उम्र सीमा में छूट की मांग की।

छात्रों का नेतृत्व करते हुए दीपक सिंह ने बताया कि दरोगा भर्ती 2016 के बाद 5 साल के लंबे अंतराल पर 2021 में भर्ती निकाली गई है। इसमें उम्र सीमा 21 से 28 वर्ष है।

जो छात्र 2016 में 23 वर्ष का था, अब छात्र भर्ती प्रक्रिया में विलंब की वजह से वह 28 वर्ष का हो गया है। इसमें अभ्यर्थी की कोई गलती नहीं है। फिर भी वह फॉर्म भरने से वंचित हो गया है।

उम्र सीमा के चलते बाहर होने को मजबूर उम्मीदवार-

छात्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017 में उच्चतम न्यायालय को आश्वस्त किया था कि सरकार हर वर्ष 2018 से जनवरी माह में दरोगा भर्ती का विज्ञापन आमंत्रित करेगा।

यह प्रक्रिया तीन सालों तक अनवरत जारी रहेगी। इसी आधार पर छात्र दरोगा भर्ती की तैयारी करते रहे लेकिन जब विज्ञापन आया तब छात्र उम्र सीमा के चलते बाहर होने को मजबूर हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More