UP Politics: यूपी में सपा की बढ़ी मुश्किलें, पल्लवी पटेल ने ओवैसी संग किया गठबंधन

0

UP Politics: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सामने अब एक और चुनौती आ सकती है. पल्लवी पटेल ने सपा के वोट बैंक को तोड़ने की पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए पल्लवी पटेल ने असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन कर लिया है. पल्लवी पटेल ने स्पष्ट रूप से अखिलेश यादव के ‘ पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक’ अभियान का एक मंच पर ‘पिछड़ा, दलित और मुस्लिम’ का जवाब एक मंच पर आकर देने वाली है. ओवैसी की पार्टी AIMIM और पल्लवी पटेल की कमेरावादी पार्टी अपना दल ने लोकसभा चुनाव में सहयोग करने का निर्णय लिया है. इस मुद्दे पर पल्लवी पटेल और ओवैसी ने पहले बैठक की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इन फोटो में पल्लवी पटेल और उनके पति पंकज निरंजन नजर आए थे.

इस बात को लेकर दोनों पार्टियों में था मतभेद

दरअसल, पल्लवी पटेल लोकसभा चुनाव 2024 समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने ने सपा से फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी सीटों की मांग की थी, लेकिन अखिलेश यादव ने मिर्जापुर में उम्मीदवार उतारकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया था. इस बात को लेकर फरवरी महीने में दोनों पार्टियों में मतभेद देखने को मिला था. उधर पल्लवी ने राज्यसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार के पक्ष से मत करने से इनकार करते हुए कहा था कि, अखिलेश यादव ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) प्रणाली को नजरअंदाज किया है.

दावे की तीनों सीटें बीजेपी ने थी जीती

इस गठबंधन से अखिलेश यादव को पूर्वी यूपी में कठिनाई हो सकती है, जहां पल्लवी पटेल की पार्टी की फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी जैसी सीटों पर अच्छी पकड़ है. वहीं पिछले चुनाव में बीजेपी ने इन तीनों सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि सपा के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे थे. साल 2022 के विधानसभा चुनावों में अपना दल (के) किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ा था. हालांकि, सपा के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 7,337 वोटों से पल्लवी पटेल को हराया था.

Also Read: Election 2024: जानें कौन सा है वह राज्य जहां चुनाव से पहले जीते उम्मीदवार ?

लखनऊ में आयोजित होगी ओवैसी-पल्लवी की संयुक्त प्रेस वार्ता

जानकारी के मुताबिक, पल्लवी पटेल ने असदुद्दीन ओवैसी से तीन दिन पहले हैदराबाद में मुलाकात की थी. आज ओवैसी इस गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए लखनऊ आ रहे हैं. पल्लवी पटेल लोकसभा चुनाव 2024 समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ना चाहती थीं. जिसके लिए उन्होंने ने पार्टी से फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी सीटों की मांग की थी, लेकिन अखिलेश यादव ने मिर्जापुर में उम्मीदवार उतारकर इसे नकार दिया था. इसके बाद आज पल्लवी पटेल और ओवैसी आज दोपहर 2 बजे लखनऊ के क्लार्क होटल में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जहां वे संभावित रूप से सीट बंटवारे की घोषणा कर सकते हैं.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More