यूपी पुलिस में SI बनते ही अभ्यर्थी के कंधे पर लगते हैं कितने स्टार, क्या आपको मालूम है ?
उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर (SI), प्लाटून कमांडर और अग्निशमन अधिकारी के कुल 9,534 पदों को भरने के लिए कुछ महीने पहले भर्ती निकाली गई थी। इसके लिए 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया और अब उम्मीदवारों को बेसब्री से परीक्षा का इंतजार है।
कभी भी हो सकता है तारीखों का ऐलान-
अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए परीक्षा कराए जाने का ऐलान कभी भी किया जा सकता है। अब सवाल है कि UP (SI) पद पर कार्यरत अभ्यर्थी की वर्दी में कितने स्टार होते हैं?
कई लोगों को इसका जवाब मालूम होगा। लेकिन अगर आपको इसका जवाब नहीं मालूम है तो आज हम आपको इसकी जानकारी देंगे कि UP (SI) पद पर कार्यरत अभ्यर्थी की वर्दी में कितने स्टार लगे होते हैं।
UP (SI) पद पर कार्यरत अभ्यर्थी की वर्दी में होते हैं कितने स्टार-
उत्तर प्रदेश पुलिस के उप-निरीक्षक (SI) पद पर कार्यरत कर्मचारी को मिलने वाली वर्दी में दो स्टार मिलते हैं। इस पद पर रहकर सेवा करने वाले अभ्यर्थी को नॉन-गैजेटेड ऑफिसर की श्रेणी में रखा जाता है।
हालांकि, इन पदों में कार्यरत कर्मचारियों को शानदार मासिक वेतन के आलवा अन्य कई तरह के भत्तों का लाभ दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: UP पुलिस भर्ती : नौजवानों के लिए खुशखबरी, जल्द होगा SI के 9534 पदों पर चयन; जानिए डिटेल्स
यह भी पढ़ें: UP में प्रशासनिक फेरबदल ! कई IPS अफसरों का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट