खुशखबरी : यूपी पुलिस SI परीक्षा 2021 की तारीख घोषित, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में भर्ती होने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एव प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 9534 रिक्त पदों के लिए परीक्षा तिथि का शेड्यूल जारी कर दिया है।
यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 के बीच तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। राज्य के कुल 13 जनपदों के 92 परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे।
बता दें कि परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9-11 बजे, दूसरी पाली 12.30 से 2.30 बजे और तीसरी पाली शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।
कब डाउनलोड कर सकेंगें एडिमिट कार्ड-
9534 पदों के लिए यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा के उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड अपनी एग्जाम डेट से तीन-तीन दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का पता, रोल नंबर, शिफ्ट डिटेल की पूरी जानकारी होगी।
किस परीक्षार्थी की परीक्षा किस दिन है? यह सूचना आज से तीन दिनों के भीतर वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी कर दी जाएगी।
इसके अलावा किस परीक्षार्थी की परीक्षा किस जिले में है, यह सूचना परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले और परीक्षा केंद्र की सूचना परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले जारी की जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से मेल और फीमेल दोनों पद भरे जाएंगे। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड (CBT) होगी और तीन चरणों में पूरी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Video : विवादों से है शाहरुख का बेटे आर्यन का पुराना नाता, इस MMS वीडियो ने मचाई थी खलबली !
यह भी पढ़ें: शाहरुख के बेटे आर्यन को अरेस्ट करने वाले ऑफिसर की पत्नी हैं बेहद खूबसूरत, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश