यूपी पुलिस में पाना चाहते हैं नौकरी तो कस लें कमर, ये है आवेदन की तारीख…

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB या UPPBPB) ने यूपी पुलिस में दरोगा के 9534 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि एक अप्रैल से शुरू हो गई है।

0

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB या UPPBPB) ने यूपी पुलिस (police) में दरोगा के 9534 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि एक अप्रैल से शुरू हो गई है। एसआई के रिक्त पदों में नागरिक पुलिस में 9027, प्लाटून कमांडर पीएसी में 484 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद हैं।

ये है योग्यता

नागरिक पुलिस (police) व प्लाटून कमांडर पीएसी में एसआई पद के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना आवश्‍यक है जबकि अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए साइंस साइड में ग्रेजुएट जरूरी है।

यह भी पढ़ें- प्रधान पद के प्रत्याशी के लिए वोट मांग रह था दारोगा, अब SSP ने लिया सख्त एक्शन

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्‍यर्थी की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 1993 से पहले व 1 जुलाई 2000 के बाद न हुआ।

ये होगा परीक्षा का पैटर्न

इन पदों पर लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद चयन होगा। लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। दो घंटे की इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा में चार अलग अलग विषयों का एक-एक प्रश्न पत्र होगा। लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी।

यहां पर करें अप्लाई

कुल पदों में 3613 पद अनारक्षित हैं जबकि 902 पद ईडब्ल्यूएस, 2437 पद ओबीसी, 1895 एससी, 180 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदन फीस के रूप में युवाओं को 400 रुपये देने होंगे। इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। इन पदों पर 9300- 34800 व ग्रेड पे – 4200 रुपये वेतन दिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More