‘कृष्ण’ के ‘कानून राज’ पर भारी पड़ रहे अपराधी

0

हाइटेक पुलिस…स्मॉर्ट पुलिसिंग…क्विक रिस्पॉस के दावे करने वाली यूपी पुलिस के आला-अफसरों को शायद गाजियाबाद में हो रही घटनाओं की जानकारी नहीं है, अगर होती तो इस तरह के दावे नहीं करते। गाजियाबाद में बढ़ते अपराधों के आंकड़े दे दिए जाएं तो अधिकारी तो अधिकारी खुद डीजीपी साहब गश खाकर गिर पड़ेंगे।

गाजियाबाद जिले की कमान जब से वैभव कृष्णा ने संभाली है तब से अपराध अपने चरम पर है। दिनदहाड़े अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस सो रही है। पिछले एक हफ्ते में होने वाली घटनाओं पर नजर डालें तो हाइटेक पुलिस…स्मॉर्ट पुलिसिंग…क्विक रिस्पॉस के दावे गाजियाबाद में दम तोड़ रहे हैं।

छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने लड़की को पीटा

– कविनगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में 25 लाख की चोरी।
– कविनगर थाना क्षेत्र के आरडीसी में व्यापारी के कार का शीशा तोड़कर 2.5 लाख की चोरी।
– हिंडन नदी में विसर्जन कर लौट रहे युवक से साहिबाबाद थाना क्षेत्र में लूट।
– शालीमार इलाके में छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने लड़की को पीटा।

18.09.2018

– अज्ञात बदमाशों द्वारा मोदीनगर के गांधी मैदान में तीन युवकों पर फायरिंग।

17.09.2018

– खोड़ा में बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने पिता को चाकू मारा

– कविनगर थाना इलाके में जिम के बाहर खड़ी कारोबारी की कार पर तेजाब डालने का मामला

16.09.2018

– साहिबाबाद थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित वृंदावन गार्डन के पास रविवार रात ट्रक चालक से दो बदमाशों ने मोबाइल व तीन हजार रुपये लूट लिए।

– मसूरी थाना इलाके के इनायतपुर गांव में चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के गहने और नकदी चोरी कर ली।

– विजयनगर के सिद्धार्थ विहार में दिनदहाड़े चोरी की सूचना से मचा था हड़कंप।

15.09.2018

– साहिबाबाद थाना के करहैड़ा पुल के पास स्विफ्ट कार सवार चार बदमाशों ने शनिवार मध्यरात्रि चालक से माल वाहक वाहन (टाटा 407) लूट लिया।

Also Read :  अनूप जलोटा के साथ रिश्ते पर बोले जसलीन के पिता…

– कविनगर में शादी के लिए ब्राह्मण लड़की की जरूरत का विज्ञापन देकर आनलाइन ठगी।

– कविनगर थाना क्षेत्र ठकठक गिरोह के बदमाशों ने निजी स्कूल की निदेशक की गाड़ी से बैग उड़ा लिया।

– राजेंद्र नगर सेक्टर-3 में श्याम पार्क पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर हथियारबंद चार बदमाशों ने डिपार्टमेंटल स्टोर में लूटपाट की।

14.09.2018

– साहिबाबाद के मोहननगर चौक पर लिफ्ट देने के बहाने एक निजी कंपनी के कर्मी से लूट।

– ट्रॉनिका सिटी थाना इलाके की पूजा कॉलोनी में बीते शुक्रवार को मजदूर का शव कमरे में गाडर से लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।

– कविनगर क्षेत्र में पिछले शुक्रवार को दबंगों ने एक स्कूली वैन पर हमला कर दिया। पांच युवकों ने चालक और 12 स्कूली छात्र-छात्राओं से मारपीट की और छेड़छाड़ भी की।

– सिहानी गेट थाना इलाके में रहने वाली एक 13 साल की बच्ची से किरायेदार के बेटे ने दुष्कर्म किया।
ये आंकड़े बताते हैं कि गाजियाबाद में किसका राज स्थापित है? कानून का या अपराधियों का। खैर छोड़िए, एसएसपी साहब तो पुलिसकर्मियों को बाटी चोखा खिलाने में ही अपनी शान समझते हैं।

लेकिन अपराधों पर लगाम लगाने में कहां तक सफल हुए हैं वो सब तो ये आंकड़े खुद ही बता रहे हैं। अगर जिले में कानून व्यवस्था का राज स्थापित करना है तो पुलिसकर्मियों को बाटी चोखा का स्वाद चखाने के साथ ही स्मार्ट पुलिसिंग के गुर भी सिखाइए। सिर्फ स्मार्ट पुलिसिंग के दावे करने से कुछ नहीं होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More