यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 लाख का इनामी बदमाश चवन्नी मुठभेड़ में ढेर…

बरामद हुई AK-47, बदमाश के खिलाफ 23 से ज्यादा मामले थे दर्ज

0

मंगलवार को यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. इसमें यूपी पुलिस की टीम ने एसटीएफ के साथ चलाए जा रहे ज्वाइंट ऑपरेशन में मुठभेड़ के दौरान जौनपुर के ईनामी बदमाश मोनू उर्फ चवन्नी को मार गिराया है. यह मुठभेड़ जौनपुर में बदलापुर के शाहपुर गोशाला के पास तड़के हुई. ऐसे में चवन्नी के साथी अंधेरे के फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहे, लेकिन चवन्नी इस मुठभेड़ में ढेर हो गया. मृत बदमाश के पास से एके-47 और एक पिस्टल बरामद हुई है.

वही इस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान सुमित सिंह उर्फ चवन्नी के तौर पर हुई है. वह मऊ जिले के सरायलखंसी के नरई इमिलिया का रहने वाला था. बीते कई दिनों से फरार चल रहा था, जिसके चलते यूपी पुलिस ने उसपर एक लाख रूपए का ईनाम भी घोषित कर रखा था. बताया जा रहा है कि, चवन्नी पर 23 से अधिक मुकदमे उत्तर प्रदेश और बिहार में दर्ज थे. पुलिस ने बताया कि, उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का रहने वाला सुमित सिंह उर्फ मोनू उर्फ चवन्नी पिछले कई साल से जरायम की दुनिया में था. वह यूपी और बिहार के कई जनपदों में कांट्रैक्ट किलर के तौर पर काम करता था. उस पर दो दर्जन से अधिक हत्या लूट के मुकदमे दर्ज होने के बाद एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था.

सर में गोली लगने से ढेर हुआ बदमाश

इसी बीच यूपी पुलिस को बदलापुल क्षेत्र से सूचना मिली कि चवन्नी यहां मौजूद है. इस सूचना के बाद एसटीएफ और यूपी पुलिस ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत उसे पकड़ने के लिए पहुंची थी.बदलापुर से करीब चार किलोमीटर दूर शाहपुर में पीली नदी पुल से बदमाशों ने पुलिस को देख बोलेरो दुगौली खुर्द की ओर मोड़ दी. जहां उनकी बोलेरो गोशाला के पास जा फंसी, ऐसे पुलिस से घिर जाने पर बदमाश बोलेरो से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने लगे.

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली चवन्नी के सिर में जा लगी और वह धराशायी होकर जमीन पर गिर गया.लेकिन उसके साथी वहां से निकलने में सफल रहे. पुलिस टीम ने जख्मी चवन्नी को बदलापुर सीएससी लेकर पहुंचे थे, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके से पुलिस टीम को एके-47 राइफल, नाइन एमएम की पिस्टल, खोखे व कारतूस बरामद हुए है.

 Also Read: दिल्ली समेत 16 राज्यों में होगी भारी बारिश ,जारी हुआ अलर्ट… 

चवन्नी का इतिहास खंगाल रही पुलिस

दूसरी ओर यह मामला चवन्नी के एनकाउंटर भर से खत्म नहीं हो जाता है. चवन्नी की मौत के बाद पुलिस यूपी के कुख्यात आरोपी सुमित कुमार सिह उर्फ मोनू चवन्नी के आपराधिक इतिहास खंगालने में लग गयी है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More