UP Police Exam: यूपी सिपाही भर्ती पेपर हुआ लीक !

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सॉल्व पेपर

0

UP Police Exam: मैनपुरी में रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया ! शहर के डॉ. किरन सौजिया एकेडमी ब्लॉक बी में एक केंद्र व्यवस्थापक ने एक अभ्यर्थी को सॉल्व कॉपी के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास दो कागज मिले, जिसमें परीक्षा में पूछे गए 150 सवालों में 114 जवाब क्रमवार लिखे हुए थे. सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे, आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है. केंद्र व्यवस्थापक ने कोतवाली में तहरीर दी है.

रविवार को राज्य में पहली पारी की जांच में दो सॉल्वर गिरफ्तार किए गए, वही शाम को शहर के एक स्कूल से तीसरा सॉल्वर पकड़ लिया गया. पुलिस हर व्यक्ति की जानकारी ले रही थी, बाद में पता चला कि डॉ. किरन सौजिया एकेडमी के बी-ब्लॉक में द्वितीय पाली में परीक्षा दे रहे एक अभ्यर्थी के पास पहले से पुलिस भर्ती परीक्षा के सवालों के जवाब की एक कॉपी मिली है. पकड़े गए अभ्यर्थी ने केंद्र व्यवस्थापक को अपना नाम रवि प्रकाश सिंह पुत्र राधेश्याम बताया, जो बरुना थाना, नारायणपुर, जिला भोजपुर बिहार का रहने वाला है, उसके पास से दो कागज बरामद हुए हैं.

आरोपी से की जा रही है पूछताछ

बरामद कागज में पुलिस भर्ती परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखे हुए थे, परीक्षा में 150 प्रश्न थे, जिसमें से अभयर्थी ने 114 प्रश्नों के सही उत्तर लिखे हुए थे. उसने बताया कि, बाहर उपस्थित कुछ अभ्यर्थियों के साथ सवालों के जवाब भी लिखे थे. सॉल्व कॉपी के साथ अभ्यर्थी के पकडे़ जाने की सूचना मिलने पर एएसपी राहुल मिठास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पकड़े गए व्यक्ति को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया, रवि प्रकाश से पुलिस पूछताछ कर रही है.

फोन पर भेजा गया हल पत्र

डॉ. किरन सौजिया एकेडमी से हल पेपर के साथ पकड़े गए आरोपी रवि प्रकाश ने बताया कि, पहले उसने बाहर कुछ छात्रों से जवाब नोट करने की बात कही. उसे पुलिस भर्ती की सॉल्व कॉपी के साथ पकड़ लिया गया था. वहीं जब उसे कठोर पूछताछ की गई तो उसने फिर बताया कि, उसके मोबाइल पर सॉल्व पेपर भेजा गया था. उसी से सही उत्तर पर्चे पर नोट किया गया था. उसने इसके लिए कितने पैसे खर्च किए? इसके बारे में कहा कि, उसने किसी को पैसे नहीं दिए हैं. हालांकि, इस जानकारी के सामने आने पर प्रशासन में हड़कंप है. क्योंकि अभ्यर्थी को पुलिस भर्ती परीक्षा में पूछे गये सवालों के जवाब पहले से ही मिले हैं. प्रशासन ने अभी तक इस बारे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है.

Also Read: Ground Breaking Ceremony 2024: जीबीसी में विकसित यूपी के विकास की दिखेगी झलक

पुलिस अधिकारी नकल की बात पर है चुप

सिपाही भर्ती पेपर लीक के मामले पर फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. वही अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने बताया है कि, ”डॉ. किरन सौजिया एकेडमी में पकड़े गए अभ्यर्थी द्वारा नकल की जा रही थी. हालांकि देर शाम तक कोतवाली में उससे पूछताछ की जाती रही.” सूत्रों ने कहा कि पुलिस सोमवार को कोई महत्वपूर्ण घोषणा कर सकती है. इसके लिए, आसपास के जिलों की टीमें भी जांच कर रही हैं.

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More