UP Police Exam2024: पहले ही दिन 32.45 प्रतिशत कैंडिडेट्स ने छोड़ दिया एग्जाम

सिपाही भर्ती परीक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से निगरानी का परिणाम यह रहा कि पहले दिन ही 32.45 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. इनमें 20.88 प्रतिशत ऐसे थे जिन्होंने प्रवेश पत्र डाउनलोड तो किया लेकिन परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचे.

0

सिपाही भर्ती परीक्षा में कोई भी गड़बड़ी न होने देने के पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के प्रयास काफी सफल रहे. शुक्रवार को भर्ती परीक्षा के पहले दिन कही से पेपर लीक होने की कोई सूचना सामने नहीं आई. परीक्षा में कड़े सुरक्षा प्रबंधों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से निगरानी का परिणाम यह रहा कि पहले दिन ही 32.45 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. इनमें 20.88 प्रतिशत ऐसे थे जिन्होंने प्रवेश पत्र डाउनलोड तो किया लेकिन परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचे.

परीक्षा में सेंधमारी का प्रयास करने के आरोप में आगरा, महराजगंज व रायबरेली से एक-एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया. वहीं, गोरखपुर पुलिस ने गुरुवार को बर्खास्त महिला सिपाही पिंकी व उसके सहयोगी को अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर रुपये वसूलने के आरोप में पकड़ा था. दोनों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण के अनुसार सभी जिलों में शांतिपूर्ण – ढंग से परीक्षा हुई है.

परीक्षा के दौरान कुल मौजूद कैंडिडेट्स

दोनों पालियों – में 61 संदिग्ध अभ्यर्थी भी मिले, जिनके फिंगरप्रिंट तथा आवेदनपत्र में भरा गया विवरण आधार कार्ड से मेल नहीं हुआ. इन सभी से उनके पहचान पत्र व स्वप्रमाणित पत्र लेकर परीक्षा देने दिया गया. उप्र पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती – की लिखित परीक्षा 67 जिलों में कुल 1,174 परीक्षा केंद्रों में हुई.

Also Read- Hal Chhath Vrat: जानें पूजा टाइम,व्रत विधि, क्या करें व क्या न करें ?

परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में लगभग 9.6 लाख कैंडिडेट्स को शामिल होना था. इनमें 8,19,600 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र भी डाउनलोड किए थे, लेकिन परीक्षा 6,48,435 अभ्यर्थियों ने ही दी.

UP Police Exam 2024: पेपर लीक की अफवाह, टेलीग्राम पर QR Code भेजकर ठगी करने वाले जालसाजों पर FIR दर्ज - UP Police Constable Exam 2024 paper leak rumor FIR registered against

नकलविहीन परीक्षा का आयोजन सफल

सिपाही भर्ती की परीक्षा पूर्व में 18 व 19 फरवरी को हुई थी, जिसका पेपर लीक हो गया था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा को आयोजित किया गया. जहां नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए. वहीं अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. सिपाही भर्ती परीक्षा आगे 24, 25, 30 व 31 अगस्त को भी दो-दो पालियों में होगी.

20,500 कैंडिडेट्स संदिग्ध

पुलिस भर्ती बोर्ड ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों की पड़ताल की है. कुल अभ्यर्थियों में लगभग 20,500 के आधार कार्ड और आवेदन पत्र में दी गई जानकारियों में भिन्नता पाई गई है. ऐसे अभ्यर्थी संदेह के घेरे में हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More