UP पंचायत चुनाव : शुरु हुई मतगणना, जानिए काउंटिंग का पूरा गणित
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों के बीच जारी घमासान खत्म हो चुका है। चार चरणों में हुए मतदान के बाद प्रत्याशियों के साथ-साथ मतदाताओं की निगाहें अब नतीजों पर टिक गई है। 2 मई यानी आज रविवार के दिन मतपेटियों से निकले बैलेट पेपर की गिनती बता देगी कि किस प्रत्याशी के सिर जीत का सेहरा बंधा है। लेकिन इस बीच यह जानना बेहद जरूरी है कि मतगणना प्रक्रिया को कैसे पूरा किया जाता है।
सुबह 8 से शुरू हुई मतगणना
मतगणना संबंधी सभी तैयारियां राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पहले ही पूरी कर ली गई थी। हर विकासखंड पर मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है जो अंतिम परिणाम आने तक जारी रहेगी। हर घंटे के बाद नतीजे अनाउंस किए जाते रहेंगे। हालांकि अंतिम परिणाम सामने आने में 36 से 72 घंटे तक का समय लग सकता है।
जानिए पूरी प्रक्रिया
नतीजों की गणना के लिए बैलेट बॉक्स को खोला जाएगा। जिनमें अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र होंगे। प्रधान पद के लिए हरे रंग का मतपत्र, ग्राम पंचायत सदस्यों के मतपत्र का रंग सफेद, सदस्य क्षेत्र पंचायत का मतपत्र नीले रंग का जबकि जिला पंचायत का मतपत्र गुलाबी रंग का होता है। इसके बाद इनको अलग-अलग किया जाएगा।
50-50 मतपत्रों की बनेंगी गड्डियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तपत्रों को उनके रंग के अनुसार 50-50 मतपत्रों की गड्डियां बनाकर अलग-अलग कर इकट्ठा किया जाएगा। इन छांटे गए मतपत्रों में से रिजेक्टेड मतपत्र अलग किए जाएंगे जिसके बाद ही गिनती शुरू हो जाएगी।
ऐसे आएंगे नतीजे
प्रधान पद के नतीजे ग्राम पंचायत वार आएंगे। ग्राम पंचायत सदस्यों के नतीजे वॉर्ड के हिसाब से आएंगे। सदस्य क्षेत्र पंचायतों के नतीजे क्षेत्र पंचायत वार आएंगे। सदस्य जिला पंचायत के नतीजे वॉर्ड वार आएंगे।
यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव को लेकर SC में UP सरकार और कोर्ट की तीखी बहस, दी मतगणना की इजाजत
SC ने दी काउंटिंग अनुमति
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की काउंटिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, “हमने राज्य चुनाव आयोग की तरफ से रखी गई बातों को नोट किया। हम इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश में दखल की ज़रूरत नहीं समझते। जो प्रोटोकॉल हमारे सामने रखा गया, उसका पूरी तरह पालन हो। मतगणना केंद्र के बाहर सख्त कर्फ्यू हो। कोई विजय रैली न निकाली जाए।” इस आदेश के साथ सुप्रीम कोर्ट ने 2 मई यानी आज रविवार को मतगणना की अनुमति दे दी।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]