मोदीजी को ’80 मनकों की माला’ पहनाएगा यूपी- सीएम योगी
बुलंदशहर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में बोले योगी आदित्यनाथ, पिछली सरकारों की नीतियों को कोसा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत का भरोसा जताते हुए कहा है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ’80 मनकों की माला पहनाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने सोमवार को बुलंदशहर में प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की दंगा पॉलिसी के कारण प्रदेश को काफी नुकसान उठाना पड़ा. आए दिन दंगा, कर्फ्यू और अराजकता के कारण न बेटियां सुरक्षित थीं, न व्यापारी. यहां तक कि बुलंदशहर को अराजकता और आतंक का पर्याय बना दिया गया था.
जो कभी असंभव लगता था, वह संभव हो चुका है
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि अच्छी सरकार जब आती है तो बुलंद इरादे से बुलंदशहर की तरह ही विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करते दिखती है. कभी स्वर्गीय कल्याण सिंह जी की कर्मभूमि के रूप में इस धरती को पहचाना जाता था. महाभारत कालीन इस भूमि को मां गंगा और मां यमुना का आशीर्वाद प्राप्त है. मगर, पिछली सरकारों की गुंडा पॉलिसी ने इसे अपराध और आतंक का पर्याय बना दिया था. गलत हाथ में वोट जाता है तो गुंडागर्दी फैलती है, जब वोट सही जगह दिया जाता है तो मोदी जी के नेतृत्व में विकास ही विकास दिखता है. एक वोट अराजकता भी ला सकता है और एक वोट आस्था का सम्मान और आजीविका के अवसरों में वृद्धि भी करता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के संरक्षण में आमजन की आवाज को बंद कर दिया जाता था. व्यापारी, बेटी, नौकरीपेशा, किसान और युवा सब असुरक्षित थे. सुरक्षित केवल गुंडे और कुछ चुनिंदा परिवार थे. मगर आज गुंडे असुरक्षित हुए हैं और जनता सुरक्षित महसूस कर रही है. एक वोट हमारी तस्वीर और तकदीर दोनों को बदल सकता है. लोकतंत्र का सदुपयोग भविष्य को सुनहरा बना सकता है और दुरुपयोग हमारे भविष्य को बर्बाद कर सकता है.
कच्चातिवु द्वीप विवाद: विदेश मंत्री ने कांग्रेस-डीएमके पर साधा निशाना
ओडीओपी की हुई है अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी कि बुलंदशहर से गंगा एक्सप्रेस वे होकर गुजरेगा. साथ ही बुलंदशहर में मेडिकल कॉलेज का भी सपना साकार हुआ है. खुर्जा की क्रॉकरी को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है. स्वयं प्रधानमंत्री ने अपनी इंग्लैंड यात्रा के दौरान यहां के ओडीओपी को ब्रिटिश प्रधानमंत्री को भेंटकर के इसकी अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग की है.