यूपी विधान परिषद उपचुनाव 2022: समाजवादी पार्टी हुई पस्त, कीर्ति कोल का पर्चा हुआ निरस्त
यूपी विधान परिषद उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का पर्चा निरस्त हो गया है. पर्चा रद्द होने की वजह कीर्ति कोल की कम उम्र बताई गई है. सोमवार को ही कीर्ति कोल ने नामांकन दाखिल किया था. कीर्ति ने नामांकन पत्र में अपनी उम्र 28 वर्ष बताई थी, जबकि विधान परिषद के लिए न्यूनतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए. अब कीर्ति का पर्चा रद्द होने से भाजपा की दोनों सीटें तय हो गई हैं. क्योंकि दोनों ही उम्मीदवार निर्विरोध हो गए हैं.
सोमवार को सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल ने सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और विधानमंडल दल में सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय के नेतृत्व में नामांकन पत्र दाखिल किया था. कीर्ति ने भी अहमद हसन के निधन से खाली हुई सीट पर नामांकन किया था.
यूपी विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. भाजपा ने धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान को प्रत्याशी बनाया, जिसके बाद सपा ने भी कीर्ति कौल को अपना प्रत्याशी उतारा था.
मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनावी किस्मत आजमा चुकी कीर्ति कौल आदिवासी समाज से आती हैं और पूर्व सांसद भाईलाल कौल की भतीजी हैं.
बताया जा रहा था कि सपा ने उन्हें एमएलसी उपचुनाव में प्रत्याशी बनाकर बड़ा सियासी चाल चला है, लेकिन नामांकन में चूक के चलते दांव फिर उल्टा पड़ गया.