UP Lok Sabha Election 2024 Results: यूपी की इन सीटों पर टिकी है सबकी नजर, जानें इनके ताजा रूझान…

0

UP Lok Sabha Election 2024 Results: 7 चरणों के लोकसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही आज परिणाम का दिन है, इसके नतीजे आज यानी 4 जून को सामने आ रहे हैं. आज सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो गयी है और शाम तक निर्णय हो जाएगा कि आखिर किस सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा. वही यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से कुछ सीटें बेहद खास है, जिनपर सबकी नजर गड़ी हुई है. माना जाता है कि, दिल्ली की राजगद्दी का रास्ता यूपी से होकर जाता है. यही कारण है कि, बहुत से चर्चित लोग उत्तर प्रदेश से चुनाव कर रहे हैं. आइए आपको यूपी की उन विशिष्ट सीटों के बारे में बताते हैं और बताते है कि, क्या है इन सीटों के ताजा रूझान…

वाराणसी

सबसे पहले बात करेंगे यूपी की सबसे बड़ी सीट वाराणसी के बारे में, क्योंकि यहां से मौजूदा पीएम मोदी खुद तीसरी बार चुनाव लड़ रहे है. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के अजय राय से हो रहा है. वही बात करें ताजा रूझान की तो, वाराणसी के पीएम मोदी अजय राय से 17000 वोटो से आगे चल रहे हैं.

रायबरेली

वही दूसरी बड़ी सीट है रायबरेली की जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे है, उनका मुकाबला योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से हो रहा है. वही बात करें इस सीट के ताजा रूझान की तो, राहुल गांधी 28000 वोटो से आगे चल रहे हैं.

मैनपुरी

मैनपुरी सीट हमेशा से चर्चा में रही है. पहले यहां से सपा के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव चुनाव लड़ते थे, लेकिन अब उनकी बहू डिंपल यादव किस्महत आजमा रही हैं. 2009 से ये सीट सपा के पास है. यहां योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह से उनकी टक्कमर है. डिंपल यहां आगे चल रही हैं.

अमेठी

यूपी की वीआईपी सीटों में अमेठी भी शामिल है, इस सीट से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रह है, यहां से उनका मुकाबला कांग्रेस के केएल शर्मा से हो रहा है. यहां स्मृति की स्थिति मजबूत थी, लेकिन वास्तविक परिणाम नतीजों के बाद ही पता चलेगा. वही बात करें ताजा रूझान की तो, केएल शर्मा 17 हजार कुछ वोटो से आगे चल रहे हैं.

मथुरा

हेमा मालिनी ने मथुरा की सीट से तीसरी बार अपनी किस्मत आजमाई है, कांग्रेस के मुकेश धनगर हेमा का मुकाबला करेंगे. हेमा 2014 में पहली बार यहां से चुनाव जीतीं, फिर 2019 में मथुरा से सांसद बनीं. इस साल के परिणामों को देखना दिलचस्प होगा. वही बात करें ताजा रूझान की तो, हेमा मालिनी कांग्रेस के धनगर को पछाड़ते हुए आगे चल रही है.

कन्नौज

इस बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वास्तव में, ये सपा की सामान्य सीटें हैं. साल 1999 से इस सीट पर सपा जीतती आ रही थी, लेकिन 2019 में भाजपा के सुब्रत पाठक ने इस सीट को भाजपा के हाथ में दे दिया. अखिलेश का मुकाबला इस बार सुब्रत पाठक के साथ दिलचस्प होगा. वही बात करें ताजा रूझान की तो, यहां से अखिलेश यादव आगे चल रहे है.

मेरठ

अरुण गोविल ने इस बार भी मेरठ सीट को उठाया है. रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल की छवि बहुत अच्छी है. सपा की उम्मीदवार सुनीता वर्मा उनसे मुकाबला करेगी. वही बात करें अगर ताजा रूझान की तो, इस सीट से अरूण गोविल आगे चल रहे है.

Also Read: भीख के पैसे के विवाद में सफाईकर्मी ने महिला को उतारा था मौत के घाट

लखनऊ

यूपी की राजधानी लखनऊ सीट भी काफी अहम है, यहां से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चुनाव लड रहे है, उनका मुकाबला कांग्रेस की पूनम सिंह से हो रहा है. वही बात करें ताजा रूझान की तो, यहां से राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More