रामायण यूनिवर्सिटी खोलने की तैयारी में सरकार
उत्तर प्रदेश को जल्द ही रामायण यूनिवर्सिटी और करीब 100 ‘अटल स्कूल’ का तोहफा (gift ) मिलने जा रहा है। डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सरकार को इस संबंध में प्रस्ताव मिला है, जिसमें छात्रों को वेद, धर्म की शिक्षा दी जाएगी।
स्कूलों के नाम अन्य मशहूर लोगों के नाम पर भी रखे जाएंगे
दिनेश शर्मा ने कहा, ‘मैंने अपने विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी भी मांगी है कि 100 नए स्कूलों को खोलने की क्या संभावना है। हमारी योजना सभी नए स्कूलों का नाम अटलजी के नाम पर रखने की योजना है, कुछ स्कूलों के नाम अन्य मशहूर लोगों के नाम पर भी रखे जाएंगे।
Also Read : काशी में लगे राहुल गांधी और सिद्धू के विवादित पोस्टर
इस संबंध में कोई भी अंतिम निर्णय सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा लिया जाएगा। 5 सितंबर को टीचर्स डे के अवसर पर इस बारे में फैसला लिया जाएगा।’
ज्यादातर स्किल डिवेलपमेंट ट्रेनिंग के लिए हैं
उपमुख्यमंत्री ने बताया, ‘2017 में सत्ता में आने के बाद से बीजेपी की सरकार, आरएसएस विचारक दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर 166 स्कूलों को खोल चुकी है। सरकार को 18 प्राइवेट यूनिवर्सिटी के बारे में प्रस्ताव मिल चुका है, जिनमें से ज्यादातर स्किल डिवेलपमेंट ट्रेनिंग के लिए हैं।’
सभी प्राइवेट सेक्टर में रहेंगे और धर्म शास्त्र, वेदों की शिक्षा देंगे
शर्मा ने बताया, ‘सरकार को मिले प्रस्तावों में से एक तो रामायण यूनिवर्सिटी के लिए है, जबकि दूसरी वेद-संस्कृति के लिए है। यह सभी प्राइवेट सेक्टर में रहेंगे और धर्म शास्त्र, वेदों की शिक्षा देंगे। यह परियोजना कब तक लागू होगी, इस बारे में अभी आश्वस्त नहीं हैं। इस पर अभी विचार हो रहा है।’साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)