एनकाउंटर के डर से 6 गैंगस्टर पहुंचे थाने, कहा- गिरफ्तार कर लो, अब नहीं करेंगे अपराध…
एनकाउंटर के खौफ के चलते 6 वॉन्टेड आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया। इतना ही नहीं इन आरोपियों ने पुलिस के सामने अपराध से दूर रहने की कसम खाई। मामला शामली का है।
यहां गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वॉन्टेड 6 आरोपियों ने बुधवार को कोतवाली में हाथ उठाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
आरोपियों के नाम फुरकान, फरमान, तासीम, इनाम, नौशाद व हाशिम निवासी गांव रामड़ा कैराना है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान पेश कर दिया।
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने खुद थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने कहा कि वे अब आगे से अपराध नहीं करने की कसम खाते हैं।
जेल से आने के बाद आरोपियों ने शांति से अपना जीवन जीने की बात कही। बता दें कि पहले भी यूपी पुलिस के एनकाउंटर से डरकर कई गैंगस्टर आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
बता दें कि यूपी में योगी सरकार की कार्रवाई के चलते माफियाओं की कमर टूट गई है।
यह भी पढ़ें: कांस्टेबल से रिश्वत लेते धरा गया यूपी पुलिस का दरोगा, जाने क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने कर दिया मुख्तार के इकबाल का एनकाउंटर !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]