यूपी: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज उत्तर प्रदेश में करेगी प्रवेश
21 फरवरी को लखनऊ से होते हुए उन्नाव और कानपु
लोकसभा चुनाव से पहले भारत में कांग्रेस( CONGRESS) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गाँधी ( RAHUL GANDHI) के द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगी. चंदौली के नौबतपुर में यात्रा में प्रियंका गांधी वाड्रा ( PRIYANKA GANDHI VADRA) भी शामिल होंगी. सैयदराजा इंटर कालेज में राहुल जनसभा को संबोधित और इसके बाद पदयात्रा करते हुए पड़ाव आश्रम के पास पीएम मोदी के आदर्श गांव डोमरी में रात्रि विश्राम करेंगें. कल यानी शनिवार को यात्रा की शुरुवात वाराणसी के गोलगड्डा से होगी. गोदौलिया पर वाहन से ही सभा को संबोधित करेंगे.
19 को अमेठी पहुंचेगी यात्रा-
बताया जा रहा है की यात्रा 19 फरवरी को अमेठी पहुंचेगी. इससे पहले यात्रा चंदौली से वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़ होते हुए अमेठी पहुंचेगी. यहां से रायबरेली होते हुए 20 को लखनऊ, 21 फरवरी को लखनऊ से होते हुए उन्नाव और कानपुर के रास्ते 22 को झांसी पहुंचेगी.
कई जनसभाओं को संबोधित करेंगें राहुल-
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गाँधी विभिन्न वर्ग के लोगों से संवाद करेंगे, कई स्थानों पर जनसभाएं भी होंगी. लखनऊ में यात्रा के प्रबंधन को लेकर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की.
पल्लवी पटेल होंगीं शामिल-
आपको बता दें कि यूपी में यात्रा के प्रवेश होने के बाद यात्रा में राहुल गाँधी के साथ पल्लवी पटेल भी यात्रा में शामिल होंगी. अपना दल कमेरावादी की शीर्ष नेता और सिराथू से विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने यात्रा में शामिल होने पर हामी भरी है. इसके अलावा काशी के प्रबुद्धजन, काशी की जनता को भी इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
खेत में रुकेंगे राहुल
आपको बता दें कि राहुल गाँधी को ज्ञानपुर के जीआइसी मैदान में नहीं, बल्कि भदोही के पास मूंसीलाटपुर गांव के एक खेत में रुकेंगे. राहुल की यात्रा के दौरान उन्हें जिला प्रशासन ने 17 व 18 फरवरी को दो पालियों में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते इसकी अनुमति नहीं दी. जिसके चलते उन्हें अनुमति नहीं मिली है. बताया कि राहुल गांधी की यात्रा चौरी के कंधिया से भदोही में प्रवेश करेगी