यूपी: पंचर बनाने वाली मुस्लिम बहनों से सीओ और इंस्पेक्टर ने बंधवाई राखी, गिफ्ट में दिया तिरंगा, पढ़ाई का उठाया खर्च
देश-प्रदेश में शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान यूपी के इटावा से पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी सामने आया है. यहां पर बाइक का पंचर बनाने वाली गरीब मुस्लिम बहनों से सीओ व इंस्पेक्टर ने राखी बंधवाकर उन्हें मिठाई और नये कपड़े भेंट किए. इसके अलावा, उन्होंने उन बहनों को गिफ्ट में तिरंगा भी दिया. सीओ व इंस्पेक्टर ने एक बहन की इंटरमीडिएट के बाद की पढ़ाई का खर्चा उठाने की भी जिम्मेदारी ली.
दरअसल, हाईवे पर पश्चिमी तिराहे पर दो मुस्लिम बहनें तबस्सुम और यासमीन बाइक एवं कार के पंचर जोड़कर अपने परिवार का भरण पोषण करतीं हैं. गुरुवार को रक्षाबंधन पर सीओ भरथना विजय सिंह व इंस्पेक्टर बकेवर विद्यासागर सिंह ने इन मुस्लिम बहनों की दुकान पर पहुंच कर उन दोनों से राखी बंधवाई.
इनमें से छोटी बहन तबस्सुम ने सीओ से कहा कि वह इस साल कक्षा 12 पास कर चुकी है और आगे पढ़ना चाहती है. लेकिन उसके घर वाले उसे आगे नहीं पढ़ाना चाहते हैं क्योंकि व्यवस्था नहीं है. इस पर सीओ भरथना ने उसे आगे की पढ़ाई के लिए प्रवेश लेने को कहा और कॉपी किताबों व फीस का खर्चा भी उठाने को कहा.
सीओ व इंस्पेक्टर ने उनके माता-पिता को समझाया तथा बेटी को पढ़ाने के लिए कहा. यह भी कहा कि पढ़ाने के बाद ही शादी करें.
सीओ भरथना विजय सिंह ने कहा
‘रक्षाबंधन के मौके पर उन्होंने दो गरीब मुस्लिम बहनों से आज राखी बंधवाई है. इस दौरान एक बहन ने पढने की इच्छा जाहिर की है जिस पर उसको पढ़ने बाबत प्रवेश लेने को कहा है और पढ़ाई का खर्चा खुद वहन करने का भरोसा दिया है.’