UP ByPolls: मुजफ्फरनगर में SHO ने दिखाई रिवॉल्वर, अखिलेश बोले- इन्हें तुरंत निलंबित किया जाए
मीरापुर: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर आज चुनाव हो रहा है. इसी क्रम में आज भी वोटिंग हो रही है.वोटिंग के बीच एक तस्वीर सामने आई है जहाँ एक मीरापुर SHO रिवॉल्वर की मदद से वीतरों को धमकाते हुए नजर आ रहे है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तुरंत चुनाव आयोग से मांग की है कि मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित करे.
BJP वोट से नहीं खोट से जीतना छह रही उपचुनाव…
बता दें कि अखिलेश यादव ने इससे पहले आज प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सवाल खड़े किए थे कि BJP उपचुनाव वोट से नहीं बल्कि खोट से जीतना चाहती है. भाजपा हार के डर से प्रशासन पर दबाव बना रही है. उन्होंने वोटरों से अपील की थी कि मैं वोटर्स से अपील करता हूं कि वहीं डटे रहें और वोट डालकर आएं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस कहीं भी ID चेक नही कर सकती.
ALSO READ : कैंसर मरीजों को होगी सहूलियत, मिली अतिरिक्त रेडिएशन मशीन
ALSO READ : ICC Ranking में हार्दिक का करिश्मा, दूसरी बार बने टी-20 के टॉप आलराउंडर
सपा सांसद ने भी लगाए गंभीर आरोप…
बता दें कि, इससे पहले सपा सांसद हरेंद्र मालिक ने भी प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा था कि, सांसद ने पुलिस प्रशासन पर एक वर्ग विशेष के वोट न डालने देने का आरोप लगाया था. साथ ही आला अधिकारियों पर शिकायतों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया. सांसद ने कहा, चुनाव नहीं लोकतंत्र की हत्या हो रही है. सांसद ने अधिकारियों से कहा, ‘सरकार आनी जानी होती है, लेकिन लोकतंत्र जिंदा रहना चाहिए.