यूपी उपचुनाव रिजल्ट 2024 : 9 सीटों में से 7 पर बीजेपी की जीत, योगी बोले- ”बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे”
यूपी उपचुनाव के परिणामों को लेकर प्रदेश की 9 सीटों पर आज मतगणना के बाद अब परिणाम घोषित कर दिया गया है, इसके साथ ही यूपी के उपचुनाव में एक बार फिर से बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. जिसके चलते बीजेपी ने यूपी 9 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों पर जीत हासिल की है, वही बाकी दो सीटों पर सपा का कब्जा रहा है. आपको बता दें कि, प्रदेश की करहल और सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने जीत हासिल की है, वही प्रदेश की मंझवा, कटेहरी, मीरापुर, फूलपुर, खैर, कुंदरकी और गाजियाबाद पर भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है. वही इस प्रचंड जीत पर सीएम योगी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, ”यह डबल इंजन सरकार की नीतियों की जीत”
”जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की लगी मुहर”- योगी
यूपी की 9 विधासभा सीटों पर आयोजित किए गए उपचुनावों में 7 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है. इस प्रचंड जीत पर प्रसन्नचित्त होकर सीएम योगी ने इस जीत को जनता का विश्वास बताते हुए कहा है कि, ”उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है, ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सफल है, यूपी के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! बटेंगे तो कटेंगे… एक रहेंगे-सेफ रहेंगे.”
जानें किस सीट से किस प्रत्याशी ने हासिल की जीत ?
खैर सीट – भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर
मीरापुर सीट – आरएलडी प्रत्याशी मिथिलेश पाल
गाजियाबाद सीट- भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा
कटेहरी सीट- भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद
सीसीमऊ सीट- सपा प्रत्याशी नसीद सोलंकी
कुदरकी सीट – भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह
मझवां सीट- भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य
कटहल सीट- सपा प्रत्याशी तेजप्रताप
फूलपुर सीट – भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल
डिंपल यादव ने मतदाताओं को किया धन्यवाद
यूपी उपचुनाव के नतीजे सामने आने पर सपा को दो सीटों पर मिली जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा सांसद डिंपल यादव सभी मतदाताओं का धन्यवाद देते हुए कहा है कि, “जिन कठिन परिस्थितियों में उपचुनाव हुए थे, उसके बावजूद मैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और उन मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने अपने मतों का प्रयोग किया. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे पर उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के नतीजे जो हम सोच रहे थे वो उसके विपरीत आए हैं. कहीं न कहीं इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि इस तरह के नतीजे क्यों आए हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि महाराष्ट्र में जो पार्टियां गठबंधन में हैं वो इस पर विचार करेंगी. ”
Also Read: यूपी उपचुनाव की मतगणना जारी, फिर चली बीजेपी की लहर, जानें किस सीट पर क्या है हाल ?
बीजेपी की प्रचंड जीत कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
बीजेपी ने इस उपचुनाव में विपक्षी दलों को जोरदार मात दी और प्रदेश में अपनी स्थिति को मजबूत की है. पार्टी ने 9 सीटों में से 7 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि बाकी सीटों पर सपा ने जीत हासिल की है. इस जीत से बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और इसे पार्टी के नेतृत्व की एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. वही इस दौरान सीएम योगी के लखनऊ दफ्तर पहुंचने पर उनका फूल माला से भव्य स्वागत किया गया, इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ की खुशी देखने लायक रही है. दोनों डिप्टी सीएम भी उनके बगल की कुर्सी पर मौजूद रहे.
बीजेपी की इस बड़ी जीत से यह स्पष्ट होता है कि पार्टी ने अपनी रणनीतियों और नीतियों को सही तरीके से लागू किया.इस जीत से पार्टी का मनोबल और बढ़ेगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के पक्ष में यह परिणाम फायदेमंद हो सकता है.