UP By-election 2024: मीरापुर सीट पर बवाल, कुंदरकी में सपा प्रत्याशी-पुलिस से बहस
UP By-election 2024: यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर आज सुबह से ही उपचुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. वहीं 23 नवंबर को वोटों की गिनती होने के साथ ही उस उपचुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. इन सीटों पर 34 लाख 35 हजार 974 मतदाता हैं, जिसमें 11 महिला सहित 90 प्रत्याशी हैं. वहीं गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता हैं, जबकि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाता हैं. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारियां की हैं. ये उपचुनाव उत्तर प्रदेश में 2027 का सेमीफाइनल हैं, जो राज्य की सत्ता को नियंत्रित करेगा.
इन सीटों पर हो रहा मतदान
यह उपचुनाव अम्बेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मुजफ्फरनगर की मझवां, कानपुर की सीसामऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर, मुरादाबाद की कुंदरकी और गाजियाबाद के लिए हो रहे है. वहीं इससे पहले आयोग को समाजवादी पार्टी की तरफ से पत्र लिखा गया था, जिसमें कहा गया है कि मतदान के दौरान बुर्का उठाकर मुस्लिम महिलाओं की चेंकिंग नहीं कराई जाए.
सुबह नौ बजे तक 9.03 प्रतिशत हुई वोटिंग
आज सुबह से यूपी उपचुनाव के लिए की जा रही वोटिंग में सुबह 9 बजे तक नौ विधानसभा सीटों पर कुल 9.03 प्रतिशत मतदान किया गया है. फूलपुर में 8.83 प्रतिशत, कुंदरकी में 13.59 प्रतिशत, गाजियाबाद में 5.36 प्रतिशत, सीसामऊ में 5.73 प्रतिशत, मझवां में 10.55 प्रतिशत, मीरापुर में 13.01 प्रतिशत और करहल में 9.67 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
मीरापुर सीट पर भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने की लाठीचार्ज
यूपी की मीरापुर विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान बडा बवाल सामने आया है, जिसमें भीड़ ने पथराव किया है. इसके जवाब में पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज कर दिया है. दूसरी ओर मीरापुर सीट से रालोद प्रत्याशी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ”भीड़ बाहर से बुलाई गई थी, जिन्हें मदरसे और मस्जिदों में असलहों के साथ रोका गया था. पुलिस हमारे लोगों को भगाकर दूसरे लोगों को शह देने का काम कर रही हैं. साथ ही फर्जी वोटिंग भी कराई जा रही है. कहा जा रहा है कि बुर्के में वोटर को पुलिस अगर नहीं देखेगी तो फर्जीवाड़ा होगा.”
कुंदरकी विधानसभा सीट पर पुलिस से भिड़े सपा प्रत्याशी
मुरादाबाद विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान की मतदान के दौरान पुलिस से तीखी बहस होने की घटना सामने आई है. इसमें गांव के अंदर चेक पोस्ट बनाने और आधार कार्ड चेक करने का आरोप लगाया गया है. यह बहस काफी देर तक जारी रही. कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि 275 बूथों पर सपा के पोलिंग एजेंट नहीं बनाए गए हैं. वहीं मतदान केंद्र पर पुलिस द्वारा वोट डाले जा रहे हैं. साथ ही भाजपा प्रत्याशी की पर्ची से भी वोट डाले जा रहे हैं.
Also Read: Mahakumbh 2025: जानें क्या है कुंभ के दौरान कल्पवास के नियम…
पहले मतदान, फिर जलपान: योगी आदित्यनाथ
प्रदेश में उपचुनाव के मतदान के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने वोटरों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है. इसको लेकर उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि ”उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है. सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने के लिए मतदान अवश्य करें. 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें. ध्यान रहे, पहले मतदान-फिर जलपान.”