UP Board छात्रों के लिए अच्छी खबर, स्क्रूटनी के नियमों में हुआ ये बड़ा बदलाव
यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हो रहे 56 लाख से अधिक छात्र छात्राओं के लिए यूपी बोर्ड ने बड़ा बदलाव किया है।
इस साल से यूपी बोर्ड के छात्र स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता था।
नए नियम के मुताबिक रिजल्ट घोषित होने के 25 दिन के अंदर स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना होगा।
इस नई व्यवस्था से यूपी बोर्ड के छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। ऑफलाइन की वजह से हज़ारों छात्रों को बोर्ड और स्कूल के चक्कर काटने पड़ते थे। नई व्यवस्था से छात्रों को राहत मिलेगी।
छात्रों की सुविधाओं के लिए उठाया गया कदम-
नए नियम में रिजल्ट घोषित होने के 25 दिनों के अंदर स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना होगा। स्क्रूटनी के लिए होने वाले आवेदनों को निस्तारित कर 15 जुलाई तक परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।
आवेदन और परिणाम घोषित करने की समय सीमा कम की गई है ताकि छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए प्रवेश के समय परेशानी न उठानी पड़े।
यह भी पढ़ें: UP Board इंटरमीडिएट के स्टूडेंटस दे सकेंगे कंपार्टमेंट, नहीं खराब होगा साल
यह भी पढ़ें: UP Board Exam 2020: परीक्षार्थियों के लिए विशेष बसें, केंद्र तक ले जाएंगी