UP Board Exams: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानिए कब होंगे एग्‍जाम …

बोर्ड परीक्षा लोकसभा चुनाव-2024 से पहले ही होंगी

0

यूपी: देश में सबसे बड़े होने वाली एग्जाम यूपी बोर्ड ( UP Board Exams) ने कक्षा 10वीं, 12वीं के एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. बता दें की इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर पेंच फंसा हुआ था की चुनाव पहले होने या बाद में लेकिन हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा लोकसभा चुनाव-2024 से पहले ही होंगी. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने दी जानकारी देते हुए बताया कि साल 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 55 लाख 8 हजार 206 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है.

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम का शेड्यूल जारी

UPMSP की वेबसाइट पर बताया गया कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 22 फरवरी 2024 से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेंगी. वहीं, 22 फरवरी को हिंदी के प्रश्न पत्र से हाईस्कूल और सैन्य विज्ञान के प्रश्न पत्र से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी. परीक्षाएं जल्‍द शुरू कराने की पीछे की वजह लोकसभा चुनाव 2024 बताए जा रहे हैं. दरअसल, निर्वाचन आयोग ने भी सभी परीक्षा बोर्ड से शेड्यूल मांगा था, इसीलिए यूपी बोर्ड ने 9 मार्च तक परीक्षाएं पूरी करने का शेड्यूल जारी किया है.

इतने छात्र हुए पंजीयन –

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल के मुताबिक, इस बार हाईस्कूल में 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राओं को मिलाकर कुल 29 लाख 47 हजार 324 स्‍टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि इंटरमीडिएट में 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राओं को मिलाकर कुल 25 लाख 60 हजार 882 स्‍टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

Journlist News : ब्रेन हेमरेज की वजह से वरिष्ट पत्रकार वीरेन्द्र प्रताप साकेती का निधन

वर्ष 2023 में थे इतने रजिस्ट्रशन –

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल के मुताबिक,पिछली साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. इस प्रकार संख्‍या देखी जाए तो 10वीं और 12वीं की 2024 की परीक्षा में इस बार 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थी घट गए हैं.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More