यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे कल होंगे जारी
बोर्ड आफिस से दोपहर घोषित किये जाएंगे रिजल्ट
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कल यानी 20 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. यूपी बोर्ड ने बताया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे दोपहर को बोर्ड ऑफिस में घोषित किए जाएंगे. इसे यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in पर परीक्षार्थी चेक कर सकते हैं.
Also Read: बसपा ने वाराणसी और फिरोजाबाद से बदले प्रत्याशी
यूपी बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. हाई स्कूल और इंटर को मिलाकर 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. हाईस्कूल में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. परीक्षा में नकल की सख्ती के चलते 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. हाईस्कूल में 1 लाख 84 लाख 986 और इंटरमीडिएट में 1लाख 39 हजार 22 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी. रिजल्ट से पहले यूपी बोर्ड ने टॉपर को लेकर प्रदेश और जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट भी तैयार की है. बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करने के लिए 94802 और इंटर परीक्षा की 1.25 कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 52295 परीक्षकों की नियुक्ति की गई थी. इस तरह से कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 147097 परीक्षकों को तैनात किया गया था.
रिजल्ट ऐसे करें चेक
यूपी रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन करते हुए जानकारी दर्ज करनी होगी.
फिर इस पर सबमिट पर क्लिक करें और रिजल्ट आपके सामने होगा
वहीं फिर रिजल्ट चेक करें और उसे डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.