यूपी : 31 ASP स्तर के पुलिस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, यहां देखिए किसे मिली कहां तैनाती
उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात 31 अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) स्तर के पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। देर रात जारी पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची में 31 पीपीएस अधिकारी शामिल हैं।
पीपीएस संवर्ग में 31 एएसपी को इधर से उधर किया गया है। जिन 31 एएसपी के तबादले हुए हैं, उनमें आगरा के अपर पुलिस अधीक्षक यातायात प्रशांत कुमार प्रसाद भी शामिल हैं। प्रशांत कुमार को आगरा से हटाकर इटावा भेज दिया गया है।
आगरा के ही अपर पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल डॉ महेंद्र पाल सिंह को गोरखपुर ट्रांसफर किया गया है। गोरखपुर में महेंद्र पाल सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम के रूप में तैनाती दी गई है।
वहीं बिजनौर के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा को हटाकर पीएसी सीतापुर भेज दिया गया है। इसके अलावा कई जिलों में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक को नई तैनाती दी गई है।
यहां देखें पूरी लिस्ट-
यह भी पढ़ें: 20 साल में 40 बार हुआ इस IPS अधिकारी का ट्रांसफर, कहा- ‘तबादले तो सरकारी नौकरी का हिस्सा हैं’
यह भी पढ़ें: IPS अफसरों के ट्रांसफर के बाद इन पुलिस अधिकारियों का भी हुआ तबादला
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]