UP: महाधिवक्ता पद से गौरव भाटिया बर्खास्त
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में राज्य मामलों की पैरवी के लिए नियुक्त अपर महाधिवक्ता गौरव भाटिया, नीना गुप्ता सहित एक आैर वरिष्ठ कानून विशेषज्ञ को पद से बर्खास्त कर दिया है।
आदेश में इस कार्रवाई का कोई कारण नहीं बताया गया है। राज्य के पूर्व महाधिवक्ता और सपा के राज्यसभा सदस्य रह चुके वीरेंद्र भाटिया के बेटे गौरव सपा के आनुषांगिक संगठन ‘अधिवक्ता सभा’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।
गौरव ने इस कार्रवाई के बाद अपनी ‘फेसबुक वॉल’ पर लिखा है कि उन्होंने अपर महाधिवक्ता पद से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री के पास भेज दिया है।
चर्चा है कि सुप्रीम कोर्ट में बार-बार किरकिरी व कुछ अन्य राजनीतिक कारणों से सरकार ने यह कदम उठाया है। वहीं कुछ का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुष्यंत दवे के साथ चल रही गौरव भाटिया की खींचतान को लेकर भी राज्य सरकार नाराज थी।
राज्य सरकार नहीं चाहती थी कि चीफ जस्टिस की बेंच के सामने सरकार का पक्ष ऐसे लोग रखें, जिनकी बेंच के सामने इमेज खराब हो।