UP : कुशीनगर एयरपोर्ट का हुआ भूमिपूजन
कुशीनगर। कुशीनगर की महत्वाकांक्षी इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना के निर्माण को लेकर रविवार को यूपी के कैबिनेट मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने भूमिपूजन करवाया। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी आवश्यक कार्रवाई एक दिन पहले ही पूरी कर ली थी।
पिछले आठ वर्षों से यह परियोजना अधर में थी। केंद्र सरकार द्वारा इस परियोजना पर कार्य करने से इन्कार कर देने के बाद राज्य सरकार ने इसका निर्माण शुरू करने का निर्णय ले लिया है।
एयरपोर्ट को बनाने वाली राइट्स कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सूरज श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग 12 किलोमीटर की लंबाई में हवाईपट्टी के किनारे चहारदीवारी का निर्माण किया जाना है। इसे पूरा करने के लिए एक साल का समय निर्धारित किया गया है। चहारदीवारी की जमीन से ऊंचाई लगभग 2.5 मीटर होगी।
उन्होंने बताया कि अधिग्रहित जमीन पर कुछ दिन बाद रनवे का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल इसकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। रनवे के निर्माण का काम 20 दिन के अंदर शुरू कर दिए जाने की संभावना है।
सीएम अखिलेश यादव ने बजट पेश करते हुए कहा था कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम जल्द शुरू हो जाएगा। एयरपोर्ट के लिए 584.65 एकड़ जमीन मार्च 2010 से अप्रैल 2011 में बीच अधिग्रहित हो चुकी है।
लगभग 600 करोड़ से ज्यादा की लागत से शानदार एयरपोर्ट बनाया जाएगा। यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी ऑपरेट करेंगी।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
एयरपोर्ट के बनने से उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बुद्धिस्ट सर्किट का हिस्सा होने के कारण काफी तादाद में टूरिस्ट कुशीनगर पहुंचेंगे। रन-वे, टैक्सी-वे, आइसोलेशन-बे, लाइटिंग और एटीसी वगैरा बनाने के लिए राइट्स लिमिटेड का चयन कार्यदायी संस्था के तौर पर किया गया है।