वाराणसी के यूपी कालेज में सीएम का अभूतपूर्व स्वागत, बोले – पूरा देश कालेज के योगदान के लिए कृतज्ञ

0

वाराणसी : उदय प्रताप कॉलेज के 115वें स्थापना दिवस पर आज सोमवार को भाग लेने पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभूतपूर्व स्वागत हुआ. उन्होंने कॉलेज के 115 वर्ष पूरा होने पर हृदय से बधाई दी और कहा कि यूपी कॉलेज का नाम शिक्षा जगत का चमकता हुआ सितारा है. गत सदी में शिक्षा और सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में यूपी कॉलेज ने जो काम किए, इसके लिए पूरा यूपी और देश विनम्र भाव से कृतज्ञता व्यक्त करता है. 1909 में वाराणसी में एक कॉलेज स्थापित हो, ये कल्पना अपने आप में राजर्षि जी के विराट रूप को प्रदर्शित करता है.

गोरखपुर में यूपी कॉलेज के पूर्व छात्र से मिला

सीएम ने कहा कि सुबह गोरखपुर से प्रस्थान कर रहा था तो वहां पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. उदय प्रताप सिंह से मुलाकात हुई. उन्होंने कहा कि मैं उसी कॉलेज में पांच वर्ष रहकर शिक्षा ग्रहण किया हूं. सीएम योगी ने कहा कि वे गणित के बहुत बड़े विद्वान हैं. उनकी उम्र 95 साल है. अभी महाराणा प्रताप संस्थान में सेवा दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे यूपी कॉलेज में घुड़सवारी किया करते थे. संध्या वंदन हुआ करता था. ये दिखाता है कि यूपी कॉलेज की संस्कृति कितनी बेहतर रही होगी.

यूपी कॉलेज के नए कैंपस पर काम करें

सीएम ने कहा कि राजर्षि के जन्मदिन या स्थापना दिवस से पुरातन छात्रों को भी जोड़िए. उनकी पूरी सूची आपके पास हो, ऐसा सॉफ्टवेयर डेवलप करिए. आपके कौन से पुरातन छात्र अलग-अलग जगह पर कार्य कर रहे हैं, उनको जोड़िए. यहां के शिक्षक यहां की प्रबंध समिति के साथ नए यूपी में यूपी कॉलेज के नए कैंपस की ओर आगे बढ़ना चाहिए. सरकार आपके प्रस्तापव पर सकारात्मक तौर पर काम करेगी.

जय श्रीराम और हर हर महादेव का उद्घोष

सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत में एमपी हॉल में छात्राओं ने ‘राम सिया राम….मंगल भवन अमंगल हारी’ भजन गीत गाया. पूरा हॉल राम के संगीत से गूंज उठा. हजारों की संख्या में छात्र जय श्री राम और हर हर महादेव का जयघोष कर थे. मंच पर केसरिया साफा पहनकर पहुंचे सीएम योगी को देखते ही छात्र उत्साहित हो उठे. इससे पहले छात्राओं ने सुरबद्ध होकर ‘मेरे झोपड़ी के भाग जग जाएंगे….राम आएंगे’ तो गाकर मुग्ध कर दिया. यूपी कॉलेज के 115वें संस्थापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे तो लोगों ने हर-हर महादेव का भी उद्घोष भी किया.

Also Read: वाराणसी: जुआ लूटकांड में सीएम का कथित ओएसडी महाराष्ट्र से गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एके त्यागी और न्यायमूर्ति डीपी सिंह एमपी हॉल में मौजूद रहे. यूपी कॉलेज गेट से लेकर जूदेव राजर्षि स्थापना स्थल और कार्यक्रम स्थल तक 500 से ज्यादा एनसीसी कैडेट्स और इंटरमीडिएट के छात्र सीएम के स्वागत में फूल और ढोल लेकर खड़े थे. केसरिया साफा बांधे वर्तमान और पूर्व छात्र भी उत्साह में दिखे. वहीं, कॉलेज के वर्तमान और रिटायर्ड शिक्षक और प्रोफेसर भी मौजूद हैं.

सीएम से मुलाकात नहीं होने पर छात्र नाराज

दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ के जाते ही एमपी हॉल में छात्रों का विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया. कुर्सियां फेंकी गईं. छात्रों का कहना था कि उन्हें सीएम से मुलाकात नहीं करने दिया गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More