उन्नाव पीड़िता की मौत पर बोलीं मायावती – सरकारें लोगों में कानून का खौफ पैदा करें
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की शुक्रवार देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। गैंगरेप के आरोपियों ने ही पीड़िता को जिंदा आग के हवाले कर दिया था।
इस मामले में देश में रोष है और राजनीति भी गरमा गई है।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने इस मामले पर दुख जाहिर किया है।
साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर भी तंज कसा।
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
यूपी में रोज रेप और हत्या होती है।
आगे कहा कि अपराधी बहनों का शोषण कर रहे, यूपी और देश में घटनाएं हो रही है।
मायावती ने कहा कि केंद्र को भी घटना पर ध्यान देना चाहिए।
यूपी सरकार सख्त कार्रवाई करे।
ट्वीट कर की आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग-
ट्वीट कर मायावती ने पीड़िता की मौत पर दुःख ज़ाहिर किया
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘जिस उन्नाव रेप पीड़िता को जलाकर मारने की कोशिश की गई उसकी कलरात दिल्ली में हुई दर्दनाक मौत अति-कष्टदायक।’
मायावती ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में बीएसपी पीड़ित परिवार के साथ है।
आगे उन्होंने लिखा, ‘यू.पी. सरकार पीड़ित परिवार को समुचित न्याय दिलाने हेतु शीघ्र ही विशेष पहल करे, यही इंसाफ का तकाज़ा व जनता की मांग है।’
2. साथ ही, इस किस्म की दर्दनाक घटनाओं को यूपी सहित पूरे देशभर में रोकने हेतु राज्य सरकारों को चाहिए कि वे लोगों में कानून का खौफ पैदा करे तथा केन्द्र भी ऐसी घटनाओं को मद्देनजर रखते हुये दोषियों को निर्धारित समय के भीतर ही फांसी की सख्त सजा दिलाने का कानून जरूर बनाए।
— Mayawati (@Mayawati) December 7, 2019
यह भी पढ़ें: उन्नाव : मरने से पहले की थी पीड़िता ने की थी भाई से बात, बोली – मैं जीना चाहती हूं
यह भी पढ़ें: उन्नाव की बेटी के लिए अखिलेश यादव का धरना, कहा – घटना के लिए बीजेपी जिम्मेदार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)