उन्नाव केस पर UP पुलिस का बड़ा बयान – पहली नजर में लग रहा है हादसा
उन्नाव गैंगरेप कांड की पीड़िता के साथ हुए एक्सीडेंट की घटना पर उत्तर प्रदेश की पुलिस ने बयान जारी किया। सोमवार को एडीजी लखनऊ राजीव कृष्ण ने उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए एक्सीडेंट को हादसा बताते हुए कहा कि यह ट्रक और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर थी।
एडीजी राजीव कृष्ण ने रायबरेली में रोड एक्सीडेंट पर बताया कि जिस जगह एक्सीडेंट हुआ था वहां पर फॉरेंसिक टीम को भेज दिया गया है। पीड़ितों की मदद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च प्रशासन उठाएगा। जेल में निरुद्ध महेश सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर रायबरेली में दर्ज की गई है। पूरे मामले की सीबीआई जांच की भी रिक्वेस्ट की गई है।
गौरतलब है कि ये एक्सीडेंट रविवार को हुआ था जिसमें उन्नाव रेप केस की पीड़िता और उसका वकील घायल हो गया था। इस हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई।
एडीजी ने बताया, ‘ट्रक बांदा से मौरंग लेकर आ रहा था। ट्रक चालक व मालिक को हिरासत में लिया गया है। दोनों के मोबाइल नंबर पर बातचीत का इन्वेस्टिगेशन चल रहा है। वहीं कुलदीप सिंह सेंगर के संपर्क वाले लोगों के नंबरों को भी जांचा जा रहा है।’
राजीव कृष्ण ने पीड़िता के साथ सरकार द्वारा दिए गए गनर न होने पर सफाई देते हुए कहा कि इन्हें कुल 9 सुरक्षाकर्मी मिले हैं। इसमें 3 गनर थे जिसमें से दो महिला तथा एक पुरुष सुरक्षाकर्मी थे।
पीड़िता दिल्ली रहती थी लेकिन बीच-बीच में वह यहां आते रहती थी। बाकि 6 गार्ड घर (उन्नाव) पर तैनात थे। हमारे अधिकारियों की सुरक्षाकर्मियों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिजनों ने कार में जगह नहीं होने की वजह से गनर लेने से मना कर दिया था।
यह भी पढ़ें: वो चीख चीख कर लगाती रही गुहार…नहीं पसीजे दरिंदे
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप कांड : पीड़िता के चाचा ने की जांच की मांग
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)