हार्ट अटैक के बाद से टेलीविजन के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती हैं. इस बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, कोई अनजान शख्स आईसीयू वार्ड में घुसकर राजू के साथ सेल्फी लेने लगा. हालांकि, सिक्योरिटी ने उस शख्स को वहां से हटाया. वहीं, इस घटना के बाद हॉस्पिटल की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. इस घटना पर राजू का परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है.
दरअसल, इंफेक्शन से बचने के लिए किसी को भी आईसीयू के अंदर जाने की इजाजत नहीं है. इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू के साथ सेल्फी लेने के लिए एक अजनबी आईसीयू में घुस गया. हालांकि, अब आईसीयू के बाहर सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है.
कुछ दिनों पहले राजू के क्रिटिकल होने की खबर आई थी. इसके बार रिपोर्ट्स थीं कि राजू के ट्रीटमेंट के लिए कलकत्ता से न्यूरोलॉजिस्ट बुलाए गए हैं. रविवार को राजू के दोस्त शेखर सुमन ने उनका हेल्थ अपडेट दिया था. उन्होंने बताया था कि राजू के परिवार के लोगों के अनुसार उनके ऑर्गन्स ठीक से काम कर रहे हैं. हालांकि, वह होश में नहीं हैं. डॉक्टरों को कहना है कि धीरे-धीरे सुधार दिख रहा है.
बता दें राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को ट्रेड मिल पर वर्कआउट करते वक्त हार्ट अटैक पड़ा था. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. राजू को एम्स में 10 दिन से ज्यादा समय हो गया है. उनके प्रशंसक और करीबी रिकवर होने का इंतजार कर रहे हैं.