नवजोत सिंह सिद्दू आधुनिक भारत के ‘जयचंद्र’ : स्मृति ईरानी
पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआपीएफ जवानों पर बयानबाजी सिलसिला लगातार जारी है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने काशी में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्दू पर बयान दिया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना दोस्त मानने वाले लोग आधुनिक भारत के जयचंद हैं।
स्मृति ईरानी के इस बयान को नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है। स्मृति ईरानी ने कहा कि भारतीय होने के नाते मेरा सोचना है कि बीमार इरादों वाले प्रत्येक पाकिस्तानी को उचित सबक सिखाया जाना चाहिए।
Also Read : भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने बताया आखिर क्यों नही बनाती वो ‘बॉयफ्रेंड’
स्मृति ईरानी ने बिना नाम लिए कहा, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपना दोस्त मानने वाले लोग आधुनिक भारत के जयचंद हैं। भारत की जनता ऐसे लोगों को समय आने पर जरूर सबक सिखाएगी। ‘बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले में आतंकवादियों ने घातक आत्मघाती हमला किया था।
इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले के बाद देश में आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर जबर्दस्त गुस्सा है। देश के सभी हिस्सों से लोगों द्वारा हमले के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। ऐसे माहौल में सिद्धू ने पाकिस्तान और वहां के प्रधानमंत्री का बचाव किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)